विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

टी-20 के सफल आयोजन के बाद फिर पाकिस्तान दौरे पर विचार कर रहा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 

8 साल पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहीं थी.  

टी-20 के सफल आयोजन के बाद फिर पाकिस्तान दौरे पर विचार कर रहा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम.
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर लाहौर में खेले गए टी-20 मैच की सफलता के बाद उनकी टीम वहां अधिक दौरे की योजना बना रही है. 8 साल पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहीं थी.

यह भी पढ़ें : PAKvsSL: पाकिस्तान ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर कब्जा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा,  राष्ट्रीय टीम रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में अभूतपूर्व सुरक्षा से प्रभावित है. उन्होंने जो कहा था वैसी सुरक्षा देने वे कामयाब रहे और हम उनकी व्यवस्था से संतुष्ट हैं. डिसिल्वा ने टीम के यहां पहुंचने के बाद कहा कि बोर्ड जल्द ही जूनियर टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा और उसके बाद सीनियर टीम भी पाकिस्तान जाएगी.

VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा 


उन्होंने कहा,  हमारे भविष्य यात्रा कार्यक्रम (एफटीपी) में पाकिस्तान का दौरा शामिल नहीं है, लेकिन हम जल्द से जल्द ऐसा करने की कोशिश करेंगे. हम जल्द ही अपने 'ए' टीम और अंडर-19 टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने वाले हैं. मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर इसी स्टेडियम के पास हमला हुआ था. इसमें 8 लोगों की मौत के अलावा टीम के 7 खिलाड़ी भी घायल हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: