पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पंहुच गई है. पाकिस्तान ने अपने अंकों के प्रतिशत (PCT) में सुधार करते हुए 66.66 से 75 पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में अभी तक श्रीलंका पहले स्थान पर है. इस डब्लूटीसी (WTC) साइकिल में श्रीलंका की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. दूसरी तरफ बांग्लादेश (Bangladesh) इस लिस्ट में सबसे नीचे है जो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
इस सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan) ने आठ विकेट की जीत के साथ की थी. इसके बाद दूसरे मैच में बारिश से उम्मीद लगाए बैठी बांग्लादेश को एक पारी और 8 रनों से दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने सीरीज के दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट निकाले. पहली पारी में 8 विकेट लेने वाले साजिद का नाम पाकिस्तान की रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया है. उनका नाम पाकिस्तान के लिए एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है.
The ICC World Test Championship standings after Pakistan's emphatic win in the Dhaka Test ????#WTC23 | #BANvPAK pic.twitter.com/Xo2k02pnPE
— ICC (@ICC) December 8, 2021
WTC की इस सूची पर नजर डालें तो श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद भारत 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपनी घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया था. भारत के बाद इस सूची में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का नाम आता है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं