Pakistan Cricket Team Schedule 2022-23: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के आने वाले 1 साल यानि 12 महीने काफी व्यस्त रहने वाले हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले एक साल के लिए पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस 12 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 टेस्ट, 17 वनडे और 25 T-20 मैच खेलेगी. इसके अलावा टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान टीम को श्रीलंका के साथ (2), इंग्लैंड के साथ (3) और न्यूज़ीलैंड के साथ (2) यानि इस दौरान 7 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की सुपर लीग में श्रीलंका, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-3 मैच खेलेगी. IPL 2022: क्या अर्जुन को मिलेगा डेब्यू करने का मौका, सारा तेंदुलकर के कमेंट ने दिए संकेत?
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
वहीं, पाकिस्तान टीम अगस्त और सितंबर में एशिया कप टी-20 भी खेलेगी. वहीं, इसी साल टी-20 वर्ल्ड भी होना है, जो अक्टूबर- नवंबर में न्यूजीलैंड में होगा. बता दें कि इस साल के अलावा अगले साल साल 2023 अप्रैल तक पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 टी20 और न्यू ज़ीलैंड के दौरे पर 5 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने होंगे.
उमरान मलिक ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी 'रॉकेट Yorker', देखकर कुर्सी से उछल गए डेल स्टेन- Video
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. लगभग 24 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने यह ऐतिसाहिक सीरीज जीतकर दौरे को यादगार बना दिया था.
Pakistan announce busy 12 months for national sides
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 15, 2022
Read details here https://t.co/7Ca75VSU8H pic.twitter.com/U42UrQxb2T
पाकिस्तान क्रिकेट टीम शेड्यूल (मई 2022-अप्रैल 2023)
मई 24-जून 5: कराची में श्रीलंका की महिला (3 वनडे और 3 T20I) पाकिस्तान में
जून 5-12: रावलपिंडी में वेस्टइंडीज पुरुष टीम (3 वनडे), (रावलपिंडी में)
जुलाई-अगस्त: पाकिस्तान पुरुष टीम श्रीलंका के साथ (2 टेस्ट और 3 वनडे), श्रीलंका में
जुलाई 12-24: त्रिकोणीय श्रृंखला (4T20I) के लिए पाकिस्तान महिला बेलफास्ट में
जुलाई 25-अगस्त 8: बर्मिंघम में, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पाकिस्तान महिला (7 T20I)
अगस्त: पाकिस्तान पुरुष टीम Vs नीदरलैंड (तीन वनडे)(नीदरलैंड और श्रीलंका में)
1-17 सितंबर: ACC T20 कप (5 T20I) के लिए पाकिस्तान पुरुष टीम का मुकाबला श्रीलंका के साथ
सितम्बर 10-25: पाकिस्तान महिला 19वें एशिया खेलों के लिए चीन के गंगझोउ में
सितंबर-अक्टूबर: इंग्लैंड पुरुष टीम के साथ पाकिस्तान का सीरीज (7 T20I) , पाकिस्तान में
अक्टूबर: एसीसी महिला टी20 एशिया कप (8 T20I), वेन्यू का ऐलान बाद में
15 अक्टूबर-नवंबर 15: ऑस्ट्रेलिया में ICC पुरुष T20 विश्व कप, (5 T20I), ऑस्ट्रेलिया में
30 अक्टूबर-नवंबर: आयरलैंड महिला लाहौर/कराची (3 वनडे और 3 T20I), पाकिस्तान में
नवंबर-दिसंबर: इंग्लैंड पुरुष टीम Vs पाकिस्तान (3 टेस्ट), पाकिस्तान में
दिसंबर-जनवरी: पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड पुरुष (2 टेस्ट और 3 वनडे), पाकिस्तान में
SRH ने मारी जीत की हैट्रिक तो मालकिन 'काव्या मारन' वायरल, हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
2023
जनवरी 4-फ़रवरी 1 2023: ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान महिला (3 एकदिवसीय और 3 T20I), AUS
जनवरी: वेस्टइंडीज Vs पाकिस्तान, पुरूष टीम (3 T20I) (पाकिस्तान में)
जनवरी-फरवरी: ICC U19 महिला T20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका
फरवरी 2-26: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका
अप्रैल-मई: पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड पुरुष (5 एकदिवसीय और 5 T20I) (पाकिस्तान में)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं