विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2015

दुनिया का सबसे मुश्किल काम है पाकिस्तानी टीम की कप्तानी : मिसबाह

दुनिया का सबसे मुश्किल काम है पाकिस्तानी टीम की कप्तानी : मिसबाह
मिसबाह उल हक की फाइल फोटो
ऑकलैंड:

आपकी नजर में खेलों की दुनिया में सबसे मुश्किल काम क्या है? ब्राजील या इंग्लैंड की फुटबाल टीमों का मैनेजर बनना या वर्तमान परिदृश्य में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम की कोचिंग करना। यदि आप मिसबाह उल हक से यह सवाल करो तो उनका जवाब होता है, पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करना।

ऐसी टीम जिसके बारे में विश्व कप में विरोधी टीम के एक कोच ने कह दिया था, ‘जाहिरा तौर पर अप्रत्याशित टीम।’ विश्व कप में पाकिस्तान शुरूआती दो मैच हार गया लेकिन अब लगातार तीन मैच जीतने से वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया। इस बीच टीम को कई विवादों से जूझना पड़ा।

पिछले पांच साल से टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे मिसबाह की वनडे में स्थिति यह है कि यदि वह रन बनाते हैं और टीम हार जाती है तो तब भी उनकी आलोचना होती है और यदि वह रन नहीं बनाते हैं लेकिन टीम जीत जाती है तब भी वह आलोचकों के निशाने पर होते हैं। जब पाकिस्तान विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज से हार गया तो लाहौर में मिसबाह के पुतले जलाए गए और मुल्तान में टीम का जनाजा निकाला गया।

मिसबाह ने कहा, ‘खेलों की दुनिया में यह पांच सबसे मुश्किल कामों में से एक है। आपसे बहुत उम्मीद की जाती है और जब आप इन्हें पूरी नहीं कर पाते तो आपकी कड़ी आलोचना होती है। कई बार तो यह अनावश्यक होती है।’ उन्होंने कहा, ‘हर अगले दिन आप निशाने पर होते हो और इसका टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खिलाड़ी आहत होते हैं। उनके परिजन आहत होते हैं और टीम की एकाग्रता भंग होती है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिसबाह उल हक, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, दुनिया का सबसे मुश्किल काम, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Misbah Ul Haq, Pakistan Cricket Captain, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com