विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

जानें, पाकिस्‍तान टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने अपने किस बल्‍लेबाज की विराट कोहली से की तुलना..

जानें, पाकिस्‍तान टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने अपने किस बल्‍लेबाज की विराट कोहली से की तुलना..
विराट कोहली और बाबर आजम (फाइल फोटो)
सिडनी: पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने युवा बल्लेबाज बाबर आजम की टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली से तुलना की है. आर्थर ने कहा कि यह 22 वर्षीय खिलाड़ी उन्हें छह साल पहले के कोहली की याद दिलाता है. पाकिस्‍तान टीम के कोच की इस तुलना ने क्रिकेट में नई बहस को जन्‍म दे दिया है. (पढ़ें, नंबर तीन पर शानदार प्रदर्शन कर रहे पुजारा, कोहली तो सनसनी हैं : राहुल द्रविड़)

बल्लेबाज आजम ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वह हैमिल्टन में इस सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ मामूली अंतर से शतक से चूक गए थे. बाबर ने नाबाद 90 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गयी थी. आजम ने 18 वनडे खेले हैं जिनमें तीन शतक लगाए हैं. ये तीनों शतक उन्होंने इस साल के शुरू में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए थे आर्थर ने पर्थ 6पीआर रेडियो से कहा, ‘वह (बाबर आजम) युवा तुर्क है जो कि एक बेजोड़ खिलाड़ी है. मैं यहां तक कहूंगा कि इस उम्र में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी था वह भी वैसा ही है. मैं जानता हूं कि यह बहुत बड़ी तारीफ होगी लेकिन वह इसके लायक है. ’

तीन टेस्‍ट में 46 के आसपास का औसत है बाबर का
लाहौर के प्रतिभावान बल्‍लेबाज बाबर आजम ने अब तक तीन टेस्‍ट की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 46.40 के औसत से 232 रन बनाए हैं, इसमें 90* उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. टेस्‍ट क्रिकेट में दो अर्धशतक इस बल्‍लेबाज के नाम पर दर्ज हैं. वनडे की बात करें तो बाबर ने 18 मैचों की 18 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 52.11 के औसत से 886रन बनए हैं. तीन शतक और पांच अर्धशतक उन्‍होंने बनाए हैं और 123 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. इसके साथ ही बाबर ने चार टी10 मैचों की चार पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 116.00 के औसत से  116 रन बनाए हैं जिसमें  55* उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.

वनडे, टी20, दोनों में विराट का है 50+ का औसत
टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने 51टेस्‍ट की  88 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 48.28 के औसत से 3959रन बनाए हैं, 211 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. 14 शतक विराट के नाम पर दर्ज हैं. 176वनडे में विराट ने     52.93 के औसत से 7570 रन बनाए हैं जिसमें 26 शतक शामिल हैं. 45 टी20 मैचों में विराट ने 57.13 के औसत से 1657 रन (16 अर्धशतक) बनाए हैं, 90 नाबाद उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, कोच मिकी आर्थर, बाबर आजम, विराट कोहली, तुलना, Coach Mickey Arthur, Pakistan Cricket Team, Babar Azam, Virat Kohli, Compares
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com