विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

भारत दौरे के लिए शाहिद अफरीदी को टीम में चाहते थे मिसबाह

भारत दौरे के लिए शाहिद अफरीदी को टीम में चाहते थे मिसबाह
कराची: भारत दौरे के लिए पाकिस्तान की टी-20 और वन-डे टीम का चयन विवाद से परे नहीं रहा और चयनकर्ताओं ने वन-डे टीम में शाहिद अफरीदी को नहीं चुनकर कप्तान मिसबाह-उल-हक की मांग अनसुनी कर दी।

चयनकर्ताओं पर सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों को चुनने का भी दबाव था, लेकिन उन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही चुना।

एक सूत्र ने कहा, वन-डे टीम के कप्तान मिसबाह चाहते थे कि उमर अकमल की जगह अफरीदी टीम में हों, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका सुझाव खारिज कर दिया। उसने कहा, मिसबाह का कहना था कि अफरीदी मैच विनर है और खराब फॉर्म में रहने के बावजूद उनका अनुभव काफी मायने रखता है। इसके अलावा पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम पर दबाव पड़ेगा। सूत्र ने कहा कि चयनकर्ता अगले विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम तैयार करने की कवायद में नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com