विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

पहले टी-20 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

पहले टी-20 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
दुबई: पाकिस्तानी स्पिनरों- मोहम्मद हफीज, सईद अजमल और रजा हसन ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 89 रन पर समेटकर पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम को सात विकेट से जीत दिलाई।

अजमल ने 13, हसन ने 15 और कप्तान हफीज ने 24 रन देकर दो-दो विकेट लिए। इससे पहले तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 89 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान ने 14.5 ओवर में जीत दर्ज करके तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले वन-डे शृंखला में पाकिस्तान को 2-1 से पराजय झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के लिए कामरान अकमल ने नाबाद 31 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pak Vs Australia, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया ट्वेंटी-20 मैच, Pakistan Australia T-20