Pak vs Aus: अजहर अली को ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे किया आउट.
Pakistan Vs Australia के बीच बेहद रोमांचक मैच चल रहा है. पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान फिलहाल मजबूत स्थिति में है लेकिन मैच में किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बेवकूफ बनाकर आउट कर दिया. अगर आप पूरी पिक्सचर समझेंगे तो हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजहर अली (Azhar Ali) 64 रन बनाकर चलते बने. आइए देखते हैं क्या हुआ ऐसा...
रोहित शर्मा ने स्लिप पर लिया ऐसा कैच, अंपायर भी देखकर खुजलाने लगे सिर, देखें VIDEO
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है. 300 रन के पार लीड पहुंच चुकी है और बड़े टारगेट की ओर पाकिस्तान बढ़ रहा है. लेकिन पाकिस्तान का चौथा विकेट देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. पाकिस्तान का उस समय स्कोर 160 रन था और अजहर अली 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखें VIDEO
पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे, जैसे ही अजहर ने बाउंड्री की तरफ शॉट खेला तो बॉल तेजी से निकली. लेकिन बाउंड्री पर जाकर रुक गई. अजहर को लगा कि चौका चला गया है. जिसके बाद वो अपने साथी खिलाड़ी शफीक से बीच पिच पर खड़े होकर बात करने लगे.
देखें VIDEO:
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने चालाकी दिखाई और बाउंड्री से बॉल को धीरे से कीपर की तरफ फेंक दिया. टिम पेन ने गिल्लियां उड़ा दीं और जश्न मनाने लगे. पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आया. बात में पता चला कि बॉल बाउंड्री पार नहीं की थी. अजहर हैरान होकर चले गए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी करने की कोशिश की.
रोहित शर्मा ने स्लिप पर लिया ऐसा कैच, अंपायर भी देखकर खुजलाने लगे सिर, देखें VIDEO
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है. 300 रन के पार लीड पहुंच चुकी है और बड़े टारगेट की ओर पाकिस्तान बढ़ रहा है. लेकिन पाकिस्तान का चौथा विकेट देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. पाकिस्तान का उस समय स्कोर 160 रन था और अजहर अली 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, देखें VIDEO
पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे, जैसे ही अजहर ने बाउंड्री की तरफ शॉट खेला तो बॉल तेजी से निकली. लेकिन बाउंड्री पर जाकर रुक गई. अजहर को लगा कि चौका चला गया है. जिसके बाद वो अपने साथी खिलाड़ी शफीक से बीच पिच पर खड़े होकर बात करने लगे.
देखें VIDEO:
#Comedy #PakvsAus #2ndTest
— Raza Hassan (@APLT20Officials) October 18, 2018
Create Historical Moments#AzhaAli#AzharAliRunOut#RunOut#Out#Azhar_Ali_Run_Out pic.twitter.com/lOC7Uy2kB7
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने चालाकी दिखाई और बाउंड्री से बॉल को धीरे से कीपर की तरफ फेंक दिया. टिम पेन ने गिल्लियां उड़ा दीं और जश्न मनाने लगे. पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आया. बात में पता चला कि बॉल बाउंड्री पार नहीं की थी. अजहर हैरान होकर चले गए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी करने की कोशिश की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं