
शतक जमाने वाले वार्नर मैच व सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 369 रन
वार्नर ने 179 और हेड ने 128 रन की पारी खेली
बाबर आजम की शतकीय पारी के बावजूद पाक को मिली हार
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुरुआती तीनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए.उन्होंने अजहर अली (6) और शर्जील खान (79) और मोहम्मद हफीज (3) को आउट किया. वहीं, शोएब मलिक 10 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए, उनकी बाईं कलाई में चोट आई है. बाबर आजम के रूप में पाक टीम का चौथा विकेट हेजलवुड ने लिया. बाबर ने 100 रन (सात चौके, एक छक्का) की पारी खेली. पाक टीम का पांचवा और छठा विकेट क्रमश: मो. रिजवान (6) और उमर अकमल के रूप में गिरा, ये दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज पैट कुमिंस के खाते में आए हैं. अकमल के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आ गया. पाकिस्तान का सातवां विकेट मो. आमिर (17), आठवां विकेट हसन अली (13) और नौवां विकेट वहाब रियाज (17) के रूप में गिरा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने चार और पैट कुमिंस ने दो विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजों ने इस फैसले को एकदम सही ठहरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 128 गेंदों पर 179 रनों की पारी खेली. इस दौरान वॉर्नर ने 19 चौके और 5 छक्के लगाए. साथ ही ट्रेविस हेड ने भी अपना शतक पूरा किया.
वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके
वॉर्नर और हेड की 284 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनी, लेकिन ये जोड़ी श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के 286 रन की पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई.
भारत दौरे में डेविड वॉर्नर से शतक नहीं करुण नायर जैसा 'बड़ा शतक' चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
वॉर्नर ने की सचिन की बराबरी
वॉर्नर ने वनडे करियर में 5वीं बार 150 रन से अधिक का स्कोर बनाया. उन्होंने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यही नहीं, इन वॉर्नर ने ट्रैविस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट की नुकसान पर कुल 369 रन बनाए. वॉर्नर 128 गेंदों पर 179 रन बनाकर जुनैद खान की गेंद पर आउट हुए. वॉर्नर के बाद बल्लेबाजी का कमान संभालने आए स्टीवन स्मिथ को जुनैद खान ने ज्यादा मौका नहीं दिया और महज दो गेंद खेलने के बाद स्मिथ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ग्लेन मैक्सवेल को 13 रन पर मोहम्मद आमिर ने आउट किया. जबकि 137 गेंदों पर 128 रन बनाने वाले हेड हसन अली की गेंद पर अजहर अली के हाथों कैच आउट हो गए.
पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद का खुलासा, असुरक्षा के डर से नहीं कह पाया दिल की बात
वॉर्नर के आउट होते ही गिरने लगे विकेट
पाकिस्तान की ओर से सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. 41 ओवर तक पाकिस्तानी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया का एक भी विकेट नहीं गिरा पाए, लेकिन वॉर्नर के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की विकेटें लगातार गिरती ही चली गई, जहां जुनैद खान और हसन अली दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को एक-एक विकेट मिले.
दोनों टीमें इस प्रकार थीं
ऑस्ट्रेलिया: मॅथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, जॉश हेजलवुड, स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कूमिंस, पीटर हैंड्सकंब, एडम जम्पा, ट्रेविस हेड.
पाकिस्तान: शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, उमर अकमल, मोहम्मद आमिर, अजहर अली, मोहम्मद रिजवान, जुनैद खान, शर्जील खान, बाबर आजम, हसन अली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एडिलेड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, पांचवां वनडे, डेविड वार्नर, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, Adelaide, Pakistan, Australia, Fifth ODI, David Warner, Pakistan Vs Australia, PAKvsAUS