
पाकिस्तानी लेफ्टी बल्लेबाज फखर जमां आग उगल रहे हैं. पिछले मैच में उनके बल्ले से मानो रिकॉर्डों की बारिश हो गई. और इसके बाद पूरी दूनिया के क्रिकेटप्रेमियों की नजरें एक खास रिकॉर्ड पर आकर टिक गईं. हालांकि, विव रिचर्ड्स का यह रिकॉर्ड बचना एक असंभव सी बात थी. लेकिन आप सोचिए कि जिस रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज नहीं तोड़ सके, उस कारनामे को फखर जमां ने कर दिखाया.
Congratulations to @FakharZamanLive! @TheRealPCB opener becomes the fastest batsman to get to 1000 ODI runs, reaching the milestone in just 18 innings!
— ICC (@ICC) July 22, 2018
Follow #ZIMvPAK LIVE https://t.co/gB4MfzSMqj pic.twitter.com/55E0t0swwB
चौथे मैच के बाद ही वैश्विक और स्थानीय मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा थी कि फखर जमां जिंबाब्वे के खिलाफ बुलावायो में सीरीज के आखिरी और पांचवें वनडे में रिचर्ड्स को रिकॉर्ड को तोड़ ही देंगे. और फखर ने इसमें देर नहीं लगाई. रविवार को पाकिस्तान के टॉस जीतकर बल्ला थामने के बाद छठे ओवर की आखिरी ही गेंद पर उन्होंने 21वां रन बनाने के साथ ही सर विव रिचर्ड्स का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले 43 सालों में कई आतिशी और बखियाउधेड़ू बल्लेबाज पैदा हुए. जयसूर्या, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट और शाहिद आफरीदी. लेकिन इन दिग्गजों में कोई भी विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड्स को नहीं भेद सका.
यह भी पढ़ें: 'इतना बड़ा नुकसान' सहेंगे रिद्धिमान साहा, कौन है जिम्मेदार?
Fakhar Zaman todays records
— Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) July 22, 2018
1) Fastest (18 ODIs) 1000 ODI runs.
2) Most (515) runs in 5 match ODI series.
3) Most (455) runs without dismissed.
4) Fakhar and Imam first pair to score 600+ runs in ODI series
Aur Kuch reh gaya Fakhar bhai
Take a now CHAMPION
फखर जमां ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही सर विव रिचर्ड्स के वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम पारियों में एक हजार रन पूरे करने के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. चलिए एक बार फिर से नजर दौड़ा लीजिए किस-किस बल्लेबाज ने कितनी पारियों में यह कारनामा किया.
पारी नाम
21 सर विव रिचर्ड्स/पीटरसन/जोनाथन ट्रॉट/क्विंटोन डि कॉक/बाबर आजम
23 गॉर्डन ग्रीनिज/रयान टेन डोशेट/अजहर अली
24 ग्लेन टर्नर/यासिर हमीद/हाशिम अमला/विराट कोहली/शिखर धवन
VIDEO: कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित तुसाद म्युजियम में विराट का पुतला लगाया गया.
लेकिन अब पाकिस्तानी 28 साल के फखर जमां ने इस रिकॉर्ड पर अपना ऐसा नाम चस्पा कर दिया है, जिसे मिटा पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होगा. फखर ने यह कारनामा 18 पारियों में करते हुए तीन पारियों से रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. अब फखर के सामने चुनौती सबसे तेज 2000 रन की है. यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम पर है, जिन्होंने 41 मैचों की 40 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं