विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

पाकिस्तान में विंडीज क्रिकेटरों पर कोविड की मार, ये 5 खिलाड़ी निकले पॉजिटिव और...

पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी कोरोना महामारी के चपेट में आ गए हैं.

पाकिस्तान में विंडीज क्रिकेटरों पर कोविड की मार, ये 5 खिलाड़ी निकले पॉजिटिव और...
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान में विंडीज क्रिकेटरों पर कोविड की मार
तीन खिलाड़ी और दो नए स्टाफ हुए कोविड संक्रमित
इससे पहले तीन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट आया था पॉजिटिव
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान दौरे पर गए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के कई खिलाड़ी कोरोना महामारी के चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय कैरेबियाई विकेटकीपर खिलाड़ी शाई होप (Shai Hope), बायें हाथ के 28 वर्षीय स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) और 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) का बीते बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कोरोना जांच किया गया था. इस दौरान तीनों खिलाड़ियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 

यही नहीं इन खिलाड़ियों के अलावा टीम के एक सहायक कोच और एक फिजिशियन का भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. खबर के मुताबिक सहायक कोच का नाम रॉडी एस्टविक और फिजिशियन का नाम अक्षय मानसिंह है. कोरोना महामारी के गिरफ्त में आने के बाद इन पांचों सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है. 

अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय शेर, देखें तस्वीर

खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि ये तीनों खिलाड़ी एवं स्टाफ आगामी मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे. बोर्ड का कहना है जब तक इन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाता है तब तक ये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

बता दे इन खिलाड़ियों से पहले भी कैरेबियाई टीम के तीन खिलाड़ी इस खतरनाक महामारी के गिरफ्त में आ चूके हैं. इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, ऑलराउंडर खिलाड़ी रोस्टन चेज और काइल मायेर्स का नाम शामिल है. पाकिस्तान दौरे पर अबतक वेस्टइंडीज के कुल छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Ashes 2021: स्मिथ ने जीता टॉस, दो-दो बदलाव के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, पढ़ें प्लेइंग इलेवन

इस प्रकार है वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा:

13 दिसंबर: पहला टी20, कराची- समय 6:30 PM 
14 दिसंबर: दूसरा टी20, कराची- समय 6:30 PM
16 दिसंबर: तीसरा टी20, कराची- समय 6:30 PM

वनडे सीरीज 18 दिसंबर से:

18 दिसंबर: पहला वनडे, कराची- 1:30 PM
20 दिसंबर: दूसरा वनडे, कराची- 1:30 PM
22 दिसंबर: तीसरा वनडे, कराची- 1:30 PM

बता T20I सीरीज का पहला एवं दूसरा मुकाबला पूरा हो चूका है. इन दोनों ही मुकाबलों में मेहमान टीम वेस्टइंडीज को शिकस्त झेलनी पड़ी है. पहले T20I मुकाबले में कैरेबियाई टीम को जहां 63 रनों से शिकस्त मिली, वहीं दूसरे T20I मुकाबले में मेहमान टीम जीत हासिल करते करते रह गई थी. इस रोमांचक मुकाबले को मेजबान टीम पाकिस्तान ने नौ रनों से अपने नाम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com