विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2021

Pak vs Sa: रिजवान के शतक ने बड़ी कर दी दक्षिण अफ्रीका के सीरीज बराबर करने की चुनौती

Pakistan vs South Africa: रिजवान को निचले क्रम से अच्छा सहयोग मिला जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खराब क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा. यासिर शाह ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 23 रन की पारी खेली. उन्होंने जॉर्ज लिंडे की गेंद पर आउट होने से पहले रिजवान के साथ 53 रन जोड़े.

Pak vs Sa: रिजवान के शतक ने बड़ी कर दी दक्षिण अफ्रीका के सीरीज बराबर करने की चुनौती
Pak vs Sa: पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली
रावलपिंडी:

ऐडन मार्कराम और रेसी वॉन डेर डुसेन की आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के 370 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने की उम्मीदों को जीवंत रखा. मार्कराम (59) और वॉन डेर डुसेन (48) दोनों दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे हुए थे जिससे टीम ने एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. दोनों दूसरे विकेट के लिए अब तक 94 रन की साझेदारी कर चुके हैं. पहला टेस्ट सात विकेट से गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18 साल से पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला नहीं गंवाई है और अंतिम दिन बल्लेबाजी की अनुकूल दिख रही पिच पर उसे जीत के लिए 243 और रन की जरूरत है.

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले अपने करियर का पहला नाबाद शतक जड़ा और नौमान अली के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 370 रन का लक्ष्य दिया. रिजवान ने 204 गेंद में 15 चौकों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 201 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने 272 रन का स्कोर खड़ा किया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने डीन एल्गर (17) का विकेट गंवाकर चाय तक एक विकेट पर 37 रन बनाए. एल्गर ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया. मार्कराम और वॉन डेर डुसेन ने अंतिम सत्र में स्पिनर नौमान और पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों हसन अली और फहीम अशरफ को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ 17 चौके मारे. मार्कराम ने खाता खोलने के लिए 22 गेंद ली लेकिन लय में आने के बाद खुलकर शॉट खेले. उन्होंने खाता खोलने के बाद अगली 49 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. वॉन डेर डुसेन ने भी अच्छे ड्राइव और पुल शॉट मारे और अपनी पारी में अब तक आठ चौके जड़ चुके हैं.

इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 129 रन से की और उस समय उसकी बढ़त 200 रन की थी.  रिजवान को निचले क्रम से अच्छा सहयोग मिला जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खराब क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा. यासिर शाह ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 23 रन की पारी खेली. उन्होंने जॉर्ज लिंडे की गेंद पर आउट होने से पहले रिजवान के साथ 53 रन जोड़े. नौमान ने इसके बाद 25 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान किया. नौमान ने 78 गेंद में 45 रन की पारी खेलने के अलावा रिजवान के साथ रिकॉर्ड 97 रन की साझेदारी की. नौमान ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले अजहर महमूद और शोएब अख्तर के नाम था जिन्होंने 1998 में डरबन में 80 रन की साझेदारी की थी. रिजवान ने लंच से पहले 113 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर लिंडे की गेंद पर एक रन के साथ 185 गेंद में शतक बनाया. रिजवान ने दिन की शुरुआत तेज गेंदबाज एंनरिज नोर्जे की पहली गेंद पर कवर ड्राइव पर चौके के साथ की. उन्होंन स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए स्वीप और ड्राइव खेले. पहले टेस्ट में 34 साल की उम्र में पदार्पण करने वाले नौमान कैगिसो रबाडा (34 रन पर दो विकेट) की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे जिससे अपने पहले अर्धशतक से चूक गए. अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने 64 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि केशव महाराज ने 118 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अब पुरानी गेंद के भी मास्टर हो चले बुमराह, ये आंकड़े कंगारू बल्लेबाजों को डराने को काफी
Pak vs Sa: रिजवान के शतक ने बड़ी कर दी दक्षिण अफ्रीका के सीरीज बराबर करने की चुनौती
Not Jasprit Bumrah but this bowler is the greatest of all time, says Wasim Akram
Next Article
Wasim Akram: बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com