
बाबर आजम ने अब तक 15 टेस्ट, 51 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सबसे कम पारियों में टी10 इंटरेशनल में 1 हजार बन पूरे किए
सबसे कम पारियों में टी10 इंटरेशनल में 1 हजार बन पूरे किए
विराट ने 27 पारियों में एक हजार T20 रन का आंकड़ा छुआ था
टीम इंडिया के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम में है यह समानता
दुबई स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए. ओपनर फखर जमां तो 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाबर ने मोहम्मद हफीज (34 गेंदों पर 53 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. बाबर आखिरकार 79 रन बनाने के बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट हुए. हफीज 53 और आसिफ अली 2 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में केवल 119 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शादाब खा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वकास मकसूद और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट हासिल किए.
वीडियो: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों पर यह बोले गौतम गंभीर
बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टेस्ट, 51 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 29.88 के औसत से 747 रन (सर्वोच्च 99), वनडे में 51.92 के औसत से 2129 रन (सर्वोच्च नाबाद 125) और टी20 इंटरनेशनल में 54.26 के औसत से 1031 रन (सर्वोच्च नाबाद 97) रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं