Pak vs NZ: पाकिस्‍तान के बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, यह उपलब्धि हासिल की...

पाकिस्‍तान के युवा बल्‍लेबाज बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

Pak vs NZ: पाकिस्‍तान के बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, यह उपलब्धि हासिल की...

बाबर आजम ने अब तक 15 टेस्‍ट, 51 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं (AFP फोटो)

खास बातें

  • सबसे कम पारियों में टी10 इंटरेशनल में 1 हजार बन पूरे किए
  • सबसे कम पारियों में टी10 इंटरेशनल में 1 हजार बन पूरे किए
  • विराट ने 27 पारियों में एक हजार T20 रन का आंकड़ा छुआ था
दुबई:

पाकिस्‍तान (Pakistan cricket Team) के युवा बल्‍लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से एक हजार रन (1,000 T20 International runs)बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. 24 वर्षीय बाबर ने पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में रविवार को यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में बाबर ने पाकिस्‍तान के लिए पारी की शुरुआत की और 58 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 79 रन बनाए. 48 रन के निजी स्‍कोर पर पहुंचते हुए बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन के आंकड़े को छुआ. उन्‍होंने इस मामले में टीम इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा. बाबर 26 पारियों में एक हजार टी20 इंटरनेशनल रन के स्‍कोर तक पहुंचे हैं जबकि विराट को इस रनसंख्‍या तक पहुंचने के लिए बाबर से एक अधिक यानी 27 पारियां खेलनी पड़ी थीं.  इस मैच में पाकिस्‍तानी टीम ने 47 रन से जीत हासिल करते हुए 3-0 के एकतरफा अंतर से सीरीज पर कब्‍जा जमाया.

टीम इंडिया के विराट कोहली और पाकिस्‍तान के बाबर आजम में है यह समानता

दुबई स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए. ओपनर फखर जमां तो 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाबर ने मोहम्‍मद हफीज (34 गेंदों पर 53 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. बाबर आखिरकार 79 रन बनाने के बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट हुए. हफीज 53 और आसिफ अली 2 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में खेलते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में केवल 119 रन बनाकर आउट हो गई. कप्‍तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. पाकिस्‍तान के लिए शादाब खा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वकास मकसूद और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट हासिल किए.

वीडियो: पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंधों पर यह बोले गौतम गंभीर

बाबर आजम की बात करें तो उन्‍होंने पाकिस्‍तान के लिए अब तक 15 टेस्‍ट, 51 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने 29.88 के औसत से 747 रन (सर्वोच्‍च 99), वनडे में 51.92 के औसत से 2129 रन (सर्वोच्‍च नाबाद 125) और टी20 इंटरनेशनल में 54.26 के औसत से 1031 रन (सर्वोच्‍च नाबाद 97) रन बनाए हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com