विज्ञापन

Pak vs Eng: क्या पाकिस्तान ने बाबर को ड्रॉप कर कर दी बड़ी गलती, विराट और आजम के 5 साल के आंकड़े कह रहे पूरी कहानी

Babar Azam: हालिया सालों में विराट और बाबर आजम के बीच तुलना होती रही है, लेकिन पाकिस्तान पूर्व कप्तान के लिए हालात पूरी तरह बदल गए हैं

Pak vs Eng: क्या पाकिस्तान ने बाबर को ड्रॉप कर कर दी बड़ी गलती, विराट और आजम के 5 साल के आंकड़े कह रहे पूरी कहानी
Babar Azam is dropped: कोहली के साथ हालिया समय में बाबर की खासी तुलना होती रही है
नई दिल्ली:

Babar Azam is dropped: पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पारी और 47 रन से हार क्या मिली, तो पाकिस्तान ने अपने इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बाकी दो टेस्ट मैचों की टीम से क्या बाहर किया कि मानों पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया. सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बाबर के टीम से बाहर किए जाने को पाकिस्तान फैंस अलग नजर से देख रहे हैं, तो भारतीय अपनी नजर से. वहीं,  एक्स्पर्ट भी अपने एंगल से इसका विश्लेषण कर रहे हैं. वैसे एक समय था कि जब  बाबर आजम की भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना होती थी. खासकर सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़े रहते थे, लेकिन पिछला करीब डेढ़ साल का समय बाबर के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रहा और यह तुलना एकदम बेमानी हो गई. मगर दोनों के पिछले पांच साल के आंकड़े एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: हार के बाद बाबर सहित इन 3 बड़े सितारों की पाकिस्तान टीम से छुट्टी, बाकी दो टेस्ट के लिए तीन नए चेहरों को मिली जगह

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

एक वर्ग कह रहा है कि बाबर आजम के साथ खासा गलत बर्ताव हुआहै. और उनके प्रदर्शन की तुलना विराट के पिछले पांच साल के टेस्ट प्रदर्शन से की जा रही है. इस तुलना में तो पाकिस्तानी पूर्व कप्तान विराट पर खासे भारी पड़ते दिख रहे हैं. इन आंकड़ों ने बाबर को टीम से बाहर किए जाने को लेकर पीसीबी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. चलिए आप बाबर और कोहली के पिछले 5 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाइए और खुद तय कीजिए कि बाबर को टीम से बाहर किए जाने का फैसला कितना सही है?

साल 2020: इस साल बाबर का बल्ला खूब बोला और उन्होंने 67.6 के औसत से रन बटोरे, तो कोहली सिर्फ 19.3 का ही औसत निकाल सके और दोनों के बीच प्रदर्सन के लिहाज से खासा अंतर रहा

साल 2021: इस साल भी बाबर कोहली पर भारी पड़े.  बाबर ने 34.6 के औसत से रन बनाए, तो विराट 11 टेस्ट मैचों में  सिर्फ 28.2 का ही औसत निकाल सके

साल 2022: इस साल बाबर ने विराट को मीलों पीछे छोड़  दिया. बाबर ने खेले 9 टेस्ट मैचों में 4 शतकों से 69.64 के औसत से 1184 रन बनाए, तो विराट इस साल 6 टेस्ट मैचों में 26.50 के औसत से 265 रन ही बना सके

साल 2023: पिछले साल कोहली के बल्ले ने कुछ रफ्तार पकड़ी. और पूर्व कप्तान 8 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 55.91 के औस से 671 रन बनाने में सफल रहे, तो बाबर इस साल कोहली से पिछड़ गए. बाबर 5 टेस्ट में सिर्फ 22.66 का ही औसत निकाल सके

साल 2024: इस साल विराट का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है. कोहली अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 31.40 के औसत से 157 रन ही बना चुके हैं और सिर पर न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज खड़ी है. वहीं, बाबर आजम के लिए भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच तक बाबर इस साल 4 टेस्ट में 18.50 का ही औसत निकाल सके. 

निष्कर्ष: कुल मिलाकर पिछले पांच साल में शुरुआती तीन सालों में बाबर कोहली पर भारी पड़े. एक तरह से बाबर के पक्ष में यह स्कोर 3-2 का रहा, लेकिन इसके बावजूद बाबर को पीसीबी ने टीम से अगर ड्रॉप कर दिया, तो शायद इसकी एक बड़ी वजह पाकिस्तान की हार ज्यादा रही. पहले बांग्लादेश ने घर में 2-0 से धोया, तो अब इंग्लैंड के हाथों पहली हार. जहां टीम के बुरे वक्त में अनुभवी बाबर के आड़े समय उन्हें बोर्ड का साथ मिलना चाहिए था, तो उन्हें टीम से बाहर बाहर करना एक बड़ी गलती दिखाई पड़ रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com