पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी घोषित की टीम, जानें दोनों टीमें, शेड्यूल, स्ट्रीमिंग और कहां होगा सीधा प्रसारण

PAK vs ENG: इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर खेलने आयी है और पूरे एशिया ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व क्रिकेट फैंस की नजरें इस सीरीज पर लगी हैं.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी घोषित की टीम, जानें दोनों टीमें, शेड्यूल, स्ट्रीमिंग और कहां होगा सीधा प्रसारण

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू सीरीज उसकी विश्व कप के लिए बड़ी मददगार साबित होगी

नई दिल्ली:

पाकिस्तान और इंग्लैंड ने भी अगले महीने होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए तैयारी भारत की तरह ही करने प्लानिंग बनायी है. जहां टीम रोहित अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है, तो वहीं इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ उसकी की धरती पर सात मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहा है. वीरवार को पीसीबी ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की, तो इंग्लैंड (pak vs ecb) के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है.  सीरीज के सातों मैच कराची और लाहौर में खेले जाएंगे. इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर खेलने आयी है और पूरे एशिया ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व क्रिकेट फैंस की नजरें इस सीरीज पर लगी हैं. सीरीज से जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे. चलिए जान लीजिए सभी सवालों के जवाब.

प्र: कहां होगा सीरीज का प्रसारण
उ: भारत, दक्षिण एशिया और पाकिस्तान के बाहर सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर होगा 

प्र: भारत में किस चैनल पर सीधा प्रसारण होगा Live streaming होगी
उ: भारत में सीधा और एक्सक्लूसिव प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर होगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप्प और वेबहसाइट पर होगा


प्र: कौन-कौन से खिलाड़ी हैं दोनों टीमों में?

उ:  दोनों देशों की टीमें इस प्रकार हैं: 

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हैरस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिर 

इंग्लैंड: जोस बटेलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली (उप-कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), सैम कुरैन, लियम डावसन, बेन डकेट, रिचर्ड गलीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीसे टॉपले, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और ल्यूक वुड

प्र. क्या कार्यक्रम है सात मैचों की सीरीज का?

उ. कुल सात मैच खेले जाएंगे सीरीज में. शुरुआती चार मैच कराची और बाकी तीन मैच लाहौर में होंगे कार्यक्रम देख लें

तारीख                मैच             समय

सितम्बर 20        पहला           8:00 

सितम्बर 22        दूसरा           8:00

सितम्बर 23        तीसरा          8:00

सितम्बर 25        चौथा           8.00

सितम्बर 28       पांचवां         8.00 

सितम्बर  30       छठा           8.00

अक्टूबर 2          सातवां        8.00

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com