विज्ञापन

कांवड़ लेने हरिद्वार क्यों पहुंची गुरुग्राम पुलिस, वजह जानेंगे तो देंगे शाबाशी

गुरुग्राम पुलिस की मानें तो कावड़िए को ऑटो चालक द्वारा टक्कर मारे जाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के किनारे बनी सर्विस रोड पर जलभराव को दूर करने और खराब सड़क की मरम्मत करने के लिए एनएचएआई द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया.

कांवड़ लेने हरिद्वार क्यों पहुंची गुरुग्राम पुलिस, वजह जानेंगे तो देंगे शाबाशी
हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंची गुरुग्राम पुलिस
  • गुरुग्राम पुलिस ने कांवड़िए को हरिद्वार जाकर कावड़ भरवाकर वापस गुरुग्राम लाकर उसी स्थान पर छोड़ा जहां उसकी कावड़ खंडित गई थी.
  • नांगल चौधरी का कांवड़िया हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहा था, उसे सेक्टर-30 में एक ऑटो चालक ने टक्कर मार दी थी.
  • टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और कांवड़िए को शांत कराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कांवड़ यात्रा को लेकर एक खबर सामने आई है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस अचानक ही एक कांवड़िए को लेकर हरिद्वार पहुंच गई. यहां कावड़िए से कावड़ भरवाकर उसे गुरुग्राम ले आई, जिसके बाद कावड़िए ने अपनी आगे की यात्रा प्रारंभ की. दरअसल, नांगल चौधरी का एक कांवड़िया हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने गांव नांगल चौधरी जा रहा था. जब वह गुरुग्राम पहुंचा तो सेक्टर-30 में एक ऑटो चालक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी कावड़ खंडित हो गई. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाल ली. गुरुग्राम पुलिस ने गुस्से में आए कावड़िए को शांत कराया. इसके बाद पुलिस कावड़िए को लेकर हरिद्वार पहुंच गई और उससे दोबारा कावड़ भरवाकर गुरुग्राम ले आई, जिस स्थान पर उसका कावड़ खंडित हुआ था, उसी स्थान पर छोड़ा गया, जिसके बाद उसने आगे की यात्रा शुरू कर दी.

ऑटो चालक की टक्कर से खंडित हो गई थी कांवड़

वहीं, गुरुग्राम पुलिस की मानें तो कावड़िए को ऑटो चालक द्वारा टक्कर मारे जाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के किनारे बनी सर्विस रोड पर जलभराव को दूर करने और खराब सड़क की मरम्मत करने के लिए एनएचएआई द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में कावड़िए को सड़क के बीच आना पड़ा. वहीं यहां सीएनजी पंप पर पहले जाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. ऐसे में एनएचएआई के अधिकारियों को तुरंत ही इसकी मरम्मत करने के लिए कहा गया है. वहीं पंप संचालक को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह वाहनों को सड़क और कावड़ियों की लेन से दूर रखें ताकि कावड़ियों का रास्ता बाधित न हो और सड़क पर भी जाम न लगे. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि यहां सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के चालान काटे जा सके. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 23 जुलाई तक कावड़ यात्रा के लिए अलग लेन बनाई गई है. इस लेन में कोई भी अन्य वाहन चालक प्रवेश न करे ताकि कावड़ियों के रास्ते में कोई बाधा न आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com