
Wasim Akram on Pakistan: World Cup 2023 में (Pakistan) को अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 8 विकेट से हराकर धमाका कर दिया. वनडे में पहली बार अफनानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है. बता दें कि पाकिस्तान को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट की खूब आलोचना हो रही है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने A Sports के साथ बात करते हुए अपनी राय रखी है. वसीम ने कहा, " हम पिछले तीन सप्ताह से यहां चिल्ला रहे हैं कि पिछले दो वर्षों में उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है..अब अलग-अलग नाम लूं तो उनके चेहरे चौड़े होते जा रहे हैं. लगता है रोज़ 8 किलो निहारी खाते हैं."
Wasim Akram raised many points!
— King Babar Azam Army (@ZimBabar_Azam) October 24, 2023
- Rated this defeat as a embracing one.
- Fitness of players.
- PCB Chairmanship issues (Removal of Ramiz Raja).
- Clueless captaincy in terms of reviews.#BabarAzam𓃵 #PakistanCricketTeam#PAKvsAFG #Captaincy
pic.twitter.com/TRfKPxv4yS
पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी राय रखते हुए आगे कहा कि, " कुछ टेस्ट होने चाहिए, आपको अपने देश के लिए खेलने के लिए भुगतान किया जा रहा है और आपका एक निश्चित मानदंड होना चाहिए."
पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने आगे अपनी राय रखी और कहा कि "इस मैच में जो भी हुआ वह चौंकाने वाला रहा. आज का दिन सचमुच शर्मनाक था. 280 रन बनाना और सिर्फ दो विकेट खोकर बड़ी बात है. गीली पिच के बावजूद, फील्ड़िंग और फिटनेस स्तर की टेस्ट तो अब होनी ही चाहिए." अगर मैं नाम बताऊंगा तो अच्छा नहीं होगा. ऐसा लगता है जैसे ये लोग हर दिन वहां 8 किलो मटन खा रहे हैं. .."
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने भी पाकिस्तान टीम पर सवाल खड़े किए हैं मोईन खान ने कहा है कि, "वर्ल्ड कप के लिए योजना की पूरी कमी हमारे टीम में नजर आ रही है. हमने श्रीलंका में तीन महीने तक टेस्ट सीरीज और फिर इतनी गर्मी में एशिया कप खेला.. खिलाड़ी मैदान पर पूरी तरह से थके हुए और सुस्त दिख रहे थे.. मुझे नहीं पता जो बोर्ड को सलाह दे रहे हैं, उन्होंने स्पष्ट रूप से पहले क्रिकेट नहीं खेला है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं