विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2013

पाक क्रिकेटर रज्जाक से बंदूक दिखाकर लूटपाट

कराची:

पाकिस्तान के सीनियर ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक से मंगलवार को लाहौर में उनके घर में बंदूक दिखाकर लूटपाट की गई।

रज्जाक ने कहा कि तड़के नकाबपोश लोग उनके घर में घुस गए और उनका पासपार्ट, सोने के जेवर और नकदी लूट ली।

उन्होंने कहा, 'पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, लेकिन यह मेरे और मेरे परिवार के लिए भयावह अनुभव था क्योंकि लूटेरों ने हम सभी को बांध दिया था और उन्होंने मूल्यवान चीजें लूट ली।'

रज्जाक को एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात मं टी-20 शृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें मांसपेशियों में चोट के कारण दौरे से लौटना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अब्दुल रज्जाक, घर में लूट, पाकिस्तानी क्रिकेटर, Abdul Razzaq, Loot At Gunpoint, Pakistani Cricketer