विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

तेज गेंदबाज डेल स्टेन की नज़र अब नए रिकॉर्ड पर

तेज गेंदबाज डेल स्टेन की नज़र अब नए रिकॉर्ड पर
डेल स्टेन (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली है। अब उनकी नजर दक्षिण की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने पर है।

स्टेन ने कहा कि उन्हें टेस्ट में 400 विकेट का आंकड़ा पार करने पर खुशी है। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतने विकेट ले सकेंगे।

स्टेन ने कहा, 'मैं अगर एक विकेट ले लेता तो खुश होता, लेकिन टेस्ट में 400 विकेट लेना मेरे लिए खास बात है।'

उन्होंने अपने करियर के इस रिकॉर्ड को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा कि वो अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं और यही उनका लक्ष्य रहा है।

दक्षिण अफ़्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट शॉन पॉलक ने लिया है। पॉलक ने 108 टेस्ट में 421 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर स्टेन के 80 टेस्ट में 402 विकेट हैं जबकि तीसरे नंबर पर मखाया एंटिनी के 101 टेस्ट में 390 विकेट हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेल स्टेन, दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, South Sfrica Cricket, Cricket, Pace Bowler