बांग्लादेश क्रिकेट प्रशासक और आईसीसी प्रेसीडेंट मुस्तफा कमाल ने बांग्लादेश की हार के बाद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मुस्तफा कमाल के मुताबिक, अंपायरों की पक्षपातपूर्ण अंपायरिंग के चलते उनकी टीम हारी है।
कमाल खुद आईसीसी के प्रेसीडेंट हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने क्रिकेट फैन की तरह अंपायरिंग में पक्षपात देखा। कमाल की नाराजगी रोहित शर्मा के शतक से पहले आउट नहीं दिए जाने पर थी। रोहित शर्मा अपने शतक से पहले रुबेल हुसेन की गेंद पर कैच आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया था, हालांकि रिप्ले से जाहिर हो रहा था कि हुसेन की गेंद नो बॉल नहीं थी।
कमाल के मुताबिक, पूरे मैच में कई फ़ैसले ऐसे थे, जो भारत के पक्ष में रहे। मुस्तफा कमाल के मुताबिक, वर्ल्ड कप को इस तरह प्लान किया जा रहा है, जिससे टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सके, हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने अब तक इसकी आधिकारिक शिकायत नहीं की है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने कमाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें ये मसला आईसीसी की मीटिंग में उठाना चाहिए था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं