यह ख़बर 23 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बीच के ओवरों में हमने काफी अधिक आक्रमण किया : महेंद्र सिंह धोनी

जोहानिसबर्ग:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद स्वीकार किया कि आज एक समय ऐसा आया जब वे 'आसानी से मैच गंवा सकते थे' क्योंकि उनके गेंदबाजों ने 'काफी अधिक आक्रमण' किया।

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'इस टेस्ट में एक समय ऐसा आया जब हम आसानी से हार सकते थे। यह हमारे तेज गेंदबाजों के लिए सीखने के लिहाज से बड़ा अनुभव है कि कब और कितना आक्रमण करना है। बीच के ओवरों में उन्होंने काफी अधिक आक्रमण किया।'

भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि उनकी टीम ने मैच के पांच दिन जिस तरह की चुनौती पेश की उससे वह खुश हैं।

उन्होंने कहा, 'हमें तैयारी के लिए जितना समय मिला उसे देखते हुए मैं प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमें एक-दिवसीय मैचों से हालात की मूलभूत जानकारी मिली। हम भारत के बाहर आम तौर पर एक ही स्पिनर के साथ खेलते हैं और हमें तेज गेंदबाजों से अच्छे प्रयास की जरूरत थी और वे इसमें खरे उतरे।'

धोनी ने जहीर खान की तारीफ की जिन्होंने मैच में पांच विकेट चटकाकर अच्छी वापसी की।

भारतीय कप्तान ने कहा, 'जाक (जहीर खान) हमारे आक्रमण का अगुआ है और वह गेंदबाजों को सिखाएगा कि कहां गेंदबाजी करनी है। मैं सिर्फ क्षेत्ररक्षण सजा सकता हूं और सबसे प्रभावी चीज उसकी फिटनेस रही।'
 
धोनी ने कहा कि उन्हें मैच से काफी सकारात्मक चीजें मिली और अब उनकी नजरें डरबन टेस्ट पर हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे पास कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो वहां खेले हैं। इस टेस्ट से हमें काफी कुछ सीखने को मिला और यह अहम है कि अब हम अगले टेस्ट के लिए तैयार हों।'

भारतीय कप्तान ने अपने बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमारे बल्लेबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। विराट, पुजारा और विजय ने नई गेंद का डटकर सामना किया।'
मैच में 119 और 96 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने कहा कि वह खुश हैं कि विपरीत हालात में चुनौती पर खरे उतरे।

उन्होंने कहा, 'यह (दक्षिण अफ्रीका दौरा) सबसे बड़ी चुनौती है। मेरी नजर में उपमहाद्वीप की युवा टीम के लिए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा सबसे बड़ी चुनौती है।' दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह दूसरी पारी में शतक से चूकने से निराश हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं काफी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मैं धर्य के साथ बल्लेबाजी कर रहा था और पहली पारी में शतक जड़ने में सफल रहा। दोनों पारियों में शतक परफेक्ट होता, लेकिन मैं 96 रन से खुश हूं।' टेस्ट मैचों की तैयारी के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, 'हमें तैयारी के लिए काफी समय नहीं मिला था। हमने नेट सत्र में हिस्सा लिया जबकि वनडे मैचों में हमें ऐसा करने का मौका नहीं मिला। खिलाड़ी खेल और हालात को लेकर कहीं अधिक सहज महसूस कर रहे थे।'

कोहली ने दूसरी पारी में 153 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की जिनके साथ उन्होंने 222 रन की साझेदारी की। पुजारा का उपमहाद्वीप के बाहर यह पहला शतक है।

कोहली ने कहा, 'वह हमारे लिए तीसरे नंबर पर एक और दीवार है। उसके साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। पहली पारी में मैं उसे रन आउट कराने का दोषी रहा और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में हम ऐसी कई साझेदारियां करेंगे।'

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने पहले चार दिन शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'भारत को श्रेय जाता है। पहले चार दिन वे बहुत अच्छा खेले। हमने काफी मानसिक मजबूती दिखाई और पीछे नहीं हटे। मुझे लगता है कि फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स की पारियां सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ पारियों में शामिल होंगी।'

वर्नन फिलेंडर और डेल स्टेन ने अंत में लक्ष्य हासिल करने की कोशिश नहीं की, लेकिन कप्तान ने टीम के अपने साथियों का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, 'आपको उनके फैसले का समर्थन करना होगा। (डु प्लेसिस का) रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। जीत शानदार होती, लेकिन मैच को इतना आगे तक लाकर हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने कल उच्च स्तरीय टेस्ट क्रिकेट खेला और आज अब चीजें बराबरी की रही।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्मिथ ने मोर्ने मोर्कल के अगले टेस्ट में खेलने की संभावना को लगभग खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'फिजियो ने मुझे बताया है कि मोर्ने के डरबन में अगले टेस्ट में खेलने की संभावना 20 प्रतिशत है।'