विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत : रवि शास्त्री

टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत : रवि शास्त्री
रवि शास्त्री और विराट कोहली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया की जमकर तारीफ हुई। नागपुर में टर्निंग ट्रैक पर मेहमान टीम के बल्लेबाज स्पिनरों के सामने बेबस दिखे। पिच की जमकर आलोचना हुई और मैच रेफरी ने पिच को खराब भी बताया। इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने पिच को लेकर उठे बवाल पर बेबाकी से जवाब दिए।

सीरीज खत्म होने के करीब एक हफ्ते बाद शास्त्री ने बीसीसीआई वेबसाइट से बात करते हुए अपनी टीम की कमजोरियों को स्वीकार किया है। शास्त्री ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को भी टर्निंग ट्रैक पर बल्लेबाजी सीखनी होगी। शास्त्री ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन ये उनकी गलती नहीं है। पूरा कैलेंडर क्रिकेट से भरा पड़ा है। खिलाड़ियों के पास फुटवर्क नहीं है, जिससे वो टर्निंग ट्रैक पर स्पिन गेंदबाजों को नहीं खेल पाते हैं और इसमें काफी सुधार की जरूरत है।'

पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के डायरेक्टर ने विराट कोहली की कप्तानी पर कई बार खुलकर बात की, लेकिन बल्लेबाजों की कमियों पर मुंह पर ताले लगा लिए। अब शास्त्री ने कमियों को स्वीकार करते हुए कहा, 'टीम के खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में विदेशों में क्रिकेट खेला, लेकिन जब वो देश वापस लौटे तो यही पिच उन्हें विदेशी लगने लगी, जबकि इसी पिच पर वो खेलकर बड़े हुए हैं।' हालांकि शास्त्री ने ये भी कहा कि इससे विराट एंड कंपनी को काफी कुछ सीखने को मिला है।

कोटला टेस्ट की दो पारियों में दो शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे की शास्त्री ने खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'रहाणे पहले टेस्ट में एक बार बचाव करते हुए और एक बार अटैकिंग शॉट खेलते हुए आउट हुए, लेकिन कोटला की पारी में रहाणे के मन में साफ था कि किस शॉट को रोकना है या फिर किस पर अटैक करना है।'

शास्त्री को टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमजोरी को स्वीकार करते हुए देर जरूर लगी है, लेकिन यहां यहीं कहा जा सकता है कि देर आए दुरुस्त आए। वैसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टर्निंग ट्रैक पर खेलने की आदत जल्द डालनी होगी क्योंकि आने वाले करीब एक साल तक टीम इंडिया ज्यादातर टेस्ट सीरीज अपनी जमीन पर खेलने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्त्री, टीम इंडिया, क्रिकेट, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, Ravi Shashtri, Team India, Cricket, Virat Kohli, Ajinkya Rahane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com