पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ का कहना है कि कि उनकी टीम सिर्फ विदेशी कोच के मार्गदर्शन में ही बेहतर हो सकती है। पाकिस्तान की रैंकिंग टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में बहुत कम है। पाकिस्तान की टेस्ट रैंकिंग 4, वनडे रैंकिंग 8 और टी-20 रैंकिंग 6 हो गई है।
उनका मानना है कि अगले साल पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना है, जहां टीम की रैंकिंग और नीचे जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि डेव व्हाटमोर और ज्यौफ लाउसन जैसे कोच नियुक्त नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि वे कड़े फैसले नहीं ले सकते।
उन्होंने पूर्व मरहूम कोच बॉब वूल्मर की जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक वूल्मर के दौरान पाक क्रिकेट की सोच और दशा काफी बदल गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा कोच वकार यूनुस के रहते पाकिस्तान क्रिकेट कुछ खास तरक्की नहीं कर पा रहा है।
पूर्व कप्तान मो. यूसुफ पीसीबी से खासे खफा नजर आते हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही बयान दिया था कि भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के नहीं होने से किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी कहा था कि पैसों का हवाला देकर पीसीबी भारत के साथ क्रिकेट खेलने को उतारू है, लेकिन पीसीबी के अधिकारियों को मोटी सैलेरी और कई सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए उनके मुताबिक पीसीबी के पास पैसे की कमी जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए।
उनका मानना है कि अगले साल पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना है, जहां टीम की रैंकिंग और नीचे जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि डेव व्हाटमोर और ज्यौफ लाउसन जैसे कोच नियुक्त नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि वे कड़े फैसले नहीं ले सकते।
उन्होंने पूर्व मरहूम कोच बॉब वूल्मर की जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक वूल्मर के दौरान पाक क्रिकेट की सोच और दशा काफी बदल गई थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा कोच वकार यूनुस के रहते पाकिस्तान क्रिकेट कुछ खास तरक्की नहीं कर पा रहा है।
पूर्व कप्तान मो. यूसुफ पीसीबी से खासे खफा नजर आते हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही बयान दिया था कि भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के नहीं होने से किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी कहा था कि पैसों का हवाला देकर पीसीबी भारत के साथ क्रिकेट खेलने को उतारू है, लेकिन पीसीबी के अधिकारियों को मोटी सैलेरी और कई सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए उनके मुताबिक पीसीबी के पास पैसे की कमी जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट, मोहम्मद यूसुफ, डेव व्हाटमोर, बॉब वूल्मर, Pakistan Cricket, Pakistan Cricket Coach, Mohammad Yusuf Khan, Yusuf Khan, Dav Whatmore, Bob Woolmer, Mohammad Yousuf