विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2013

एशेज के लिए ओनियंस की इंग्लैंड टीम में वापसी

लंदन: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में अगले हफ्ते से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए ग्राहम ओनियंस को 13 सदस्यीय टीम में शामिल करके अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है। टीम में पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं।

पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबस्टन में अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले ओनियंस के अलावा यार्कशर के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टिम ब्रेसनैन और जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीवन फिन की तिकड़ी को टीम में शामिल किया गया है।

ब्राड कंधे की चोट के कारण एसेक्स के खिलाफ इंग्लैंड के अभ्यास मैच में नहीं खेले थे जबकि ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान को इस मैच में दायीं बांह में गेंद लगी थी, लेकिन ये दोनों गेंदबाज फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं।

उम्मीद के मुताबिक निक कॉम्पटन को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यौफ मिलर कह चुके हैं कि कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ जो रूट पारी की शुरुआत करेंगे।

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर डेनिस कॉम्पटन के पोते समरसेट के सलामी बल्लेबाज निक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में लगातार दो शतक जड़े थे लेकिन न्यूजीलैंड ने जब इंग्लैंड का दौरा किया तो यह बल्लेबाज चार पारियों में 39 रन ही बना सका जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

इस बीच घुटने की चोट के कारण मार्च के बाद पहली बार स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड की टीम लगातार तीसरी बार एशेज शृंखला जीतने के लिए चुनौती पेश करेगी। इंग्लैंड ने इससे पहले यह कारनामा 1950 के दशक में किया था।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जो रूट, जोनाथन ट्राट, केविन पीटरसन, इयान बेल, जानी बेयरस्टा, मैट प्रायर, स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन, टिम ब्रेसनैन और ग्राहम ओनियंस।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, एशेज शृंखला, ग्राहम ओनिंयंस, England, Australia, Ashes Series, Graham Oniyance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com