यह ख़बर 28 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ट्वेंटी-20 विश्व कप के एक लाख से अधिक टिकट बिके

खास बातें

  • श्रीलंका में इस वर्ष आयोजित होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही।
कोलंबो:

श्रीलंका में इस वर्ष आयोजित होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही। आईसीसी के मुताबिक, सबसे अधिक टिकट श्रीलंकाई बाजार में बिके हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लगभग 55 प्रतिशत टिकट स्थानीय बाजार में बेचे गए हैं, जबकि 40 प्रतिशत टिकट इंटरनेट के जरिए प्रशंसकों की ओर से खरीदा गया है। आईसीसी के मुताबिक सबसे अधिक टिकटों की मांग श्रीलंका के मैच और सेमीफाइनल तथा फाइनल मैचों के हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टूर्नामेंट के निदेशक उपेखा नेल ने बयान के जरिए कहा, क्रिकेट प्रशंसकों में इस वर्ष आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप को लेकर इतनी उत्तेजना है कि कम समय में एक लाख से अधिक टिकटों की बिक्री इसका गवाह है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका में 18 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।