विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

ट्वेंटी-20 विश्व कप के एक लाख से अधिक टिकट बिके

कोलंबो: श्रीलंका में इस वर्ष आयोजित होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही। आईसीसी के मुताबिक, सबसे अधिक टिकट श्रीलंकाई बाजार में बिके हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लगभग 55 प्रतिशत टिकट स्थानीय बाजार में बेचे गए हैं, जबकि 40 प्रतिशत टिकट इंटरनेट के जरिए प्रशंसकों की ओर से खरीदा गया है। आईसीसी के मुताबिक सबसे अधिक टिकटों की मांग श्रीलंका के मैच और सेमीफाइनल तथा फाइनल मैचों के हैं।

टूर्नामेंट के निदेशक उपेखा नेल ने बयान के जरिए कहा, क्रिकेट प्रशंसकों में इस वर्ष आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप को लेकर इतनी उत्तेजना है कि कम समय में एक लाख से अधिक टिकटों की बिक्री इसका गवाह है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका में 18 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वेंटी-20 विश्व कप, आईसीसी टी-20 विश्व कप, T-20 World Cup, ICC T-20 World Cup