विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

इंदौर में आज ही के दिन आया था 'हिटमैन' रोहित शर्मा का तूफान, बनाया था खास रिकॉर्ड, देखें Video

रोहित शर्मा मौजूदा समय में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वह डेविड मिलर और सुदेश विक्रमसेकरा के साथ...

इंदौर में आज ही के दिन आया था 'हिटमैन' रोहित शर्मा का तूफान, बनाया था खास रिकॉर्ड, देखें Video
सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) में सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कौन नहीं जानता है. 'हिटमैन' शर्मा ने टीम इंडिया को कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए हैं. मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान में सभी गेंदबाज उनसे भय खाते हैं. गेंदबाजों का शर्मा के सामने भय खाना लाजमी भी है. उनके बल्ले से अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार से अधिक रन निकल चूके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 40 से अधिक शतक एवं 80 से अधिक अर्धशतक निकले हैं.

रोहित शर्मा मौजूदा समय में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वह डेविड मिलर और सुदेश विक्रमसेकरा के साथ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले सयुंक्त रूप से दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने यह खास कारनामा आज ही के दिन यानी 22 दिसंबर साल 2017 में किया था. उन्होंने इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में महज 35 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा कर लिया था.

डेनियल क्रिश्चियन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, खिलाड़ी को छलांग लगाते देख लोग हुए हैरान, देखें Video

'हिटमैन' रोहित शर्मा इस रोमांचक मुकाबले में 118 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 12 चौके लगाए. शर्मा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 274.41 का रहा. 

शर्मा से पहले यह खास उपलब्धि अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने हासिल की थी. उन्होंने 29 अक्टूबर साल 2017 में 35 बॉल पर अपना शतक पूरा किया था. इसके करीब डेढ़ महीने बाद रोहित शर्मा और करीब दो साल बाद 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी सुदेश विक्रमसेकरा ने 35 बॉल पर सैकड़ा पूरा किया.

इंग्लिश स्टार गेंदबाज की फूटी किस्मत, मैदान में उतरने के लिए अब भी करना होगा इंतजार

बात करें शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 3047, वनडे में 9205 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3197 रन बनाए हैं. इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में उनके बल्ले से 5611 रन निकले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com