खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में पहचाने जानें वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज ही के दिन साल 1989 में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया था. सचिन ने जब यह कारनामा किया उस दौरान उनकी उम्र महज 16 साल और 214 दिन थी और वह सबसे कम उम्र में टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बनें थे. फिलहाल यह रिकॉर्ड भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के नाम दर्ज है. उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेलते हुए महज 15 साल और 285 दिन में अर्धशतक लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने करीब 30 सालों तक सचिन के पास रहे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
बता दें सचिन ने अपनी पहली अर्धशतकीय पारी पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली थी. वह फैसलाबाद (Faisalabad) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 172 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके भी जड़े. वहीं दूसरी इनिंग्स में वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और 16 गेंद में एक चौका की मदद से आठ रन बनाकर रन आउट हुए.
16 years, 214 days old - On this day in 1989, a rising Indian star became the youngest man to score a Test fifty ????
— ICC (@ICC) November 24, 2021
Guess who? ???? pic.twitter.com/IT7l7qtYsC
जबर्दस्त प्रदर्शन के बावजूद मिश्रा को नहीं मिला नसीब का साथ, अक्सर प्लेइंग इलेवन से रहे बाहर
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा. वहीं पूरे मैच के दौरान उम्दा बल्लेबाजी के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया. वह इस मुकाबले की दोनों पारियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए थे. उन्होंने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी 83 रनों की पारी खेली थी.
बता दें सचिन ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 329 पारियों में 53.8 की एवरेज से 15921 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 463 मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.8 की एवरेज से 18426 और एक T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए एक पारी में 10.0 की एवरेज से 10 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 46, वनडे में 154 और T20I क्रिकेट में एक विकेट चटकाए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं