विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

खराब फॉर्म के पीछे गेंदबाज मोहित शर्मा का अजीब तर्क, बोले-'बाल झड़ने के कारण मेरा प्रदर्शन गिरा'

खराब फॉर्म के पीछे गेंदबाज मोहित शर्मा का अजीब तर्क, बोले-'बाल झड़ने के कारण मेरा प्रदर्शन गिरा'
टीम इंडिया के सदस्‍य रह चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अपने फार्म में आई गिरावट के लिए अजीब सा तर्क दिया है. हरियाणा के मोहित 2015 के वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में शामिल थे.

पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलापफ वनडे में उन्‍होंने महज सात ओवर में 12 रन प्रति ओवर के इकोनॉमी रेट से 84 रन 'लुटा' डाले, इस कारण उन्‍हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. मोहित के टीम से बाहर होने से युवा जसप्रीत बुमराह के टीम इंडिया में प्रवेश की राह खुली.

28 साल के मोहित ने अपने प्रदर्शन में आई गिरावट का अजीबोगरीब कारण बताया है, उन्‍होंने कहा, 'मैंने महसूस किया कि मेरे बाल लगातार गिर रहे हैं. इसके कारण मेरा आत्‍मविश्‍वास बुरी तरह प्रभावित हुआ. इसका परिणाम मेरे गेंदबाजी फॉर्म में गिरावट के रूप में सामने आया.' अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, मोहित ने एक हेयर स्‍टूडियो के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए यह बात कही.

मजे की बात यह है कि मोहित इस रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक मोहित ने 16 विकेट हासिल किए हैं. तो इस प्रदर्शन को क्‍या हम उनके बाल झड़ने के सफल उपचार का परिणाम मानें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, तेज गेंदबाज, मोहित शर्मा, तर्क, Mohit Sharma, Logic, Fast Bowler, Team India, बाल झड़ना, Receding Hairlines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com