NZ vs SL: विकेट ने दिखाया ऐसा रंग की चौंक गया विश्व क्रिकेट, बत्ती हो गई गुल

NZ vs SL (Chamika Karunarane Run Out Controversy: श्रीलंका टीम की बल्लेबाज़ी बहुत ही फिस्सडी साबित हुई और श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में मात्र 76 रनों पर सिमट गई

NZ vs SL: विकेट ने दिखाया ऐसा रंग की चौंक गया विश्व क्रिकेट, बत्ती हो गई गुल

NZ vs SL

NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बल्लेबाज़ी करते उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 49.3 ओवर में 274 रन बनाकर एक सम्मानजनक टोटल बनाया. जवाब में श्रीलंका टीम की बल्लेबाज़ी बहुत ही फिस्सडी साबित हुई और श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में मात्र 76 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने पहला वनडे मुकाबला 198 रनों से जीत लिया , श्रीलंका के तरफ से करुणारत्ने ने 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 

मैच के दौरान जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी और क्रीज़ पर थे लाहिरू और चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunarane Run Out Controversy) , मैच के 18 वे ओवर में टिकनर की गेंदबाज़ी के दौरान करुणारत्ने रन के लिए विकेट के बीच दौर लगा रहे थे तभी नॉन स्ट्राइकर के तरफ टिकनर (Tickner) ने गेंद स्टंप में मार दी लेकिन बल्लेबाज़ी नॉटआउट करार दिया गया क्योकि बैटरी न होने की वजह से बेल्स में लाल रंग की बत्ती नहीं जाली और फैसले के तौर पर बल्लेबाज़ नॉट आउट करार दिया गया. सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब आउट और नॉट आउट को लेकर बेहेस छिड़ गई 


ये भी पढ़ें-

*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com