विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

nz vs pak: "पाकिस्तान में लोग हमें...", दूसरे टी20 में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार पेसर की निकली भड़ास

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: प्रेस कॉन्फ्रेंस में हारिस रऊफ का अंदाज पाकिस्तानी टीम की मनोदशा के बारे में साफ चुगली कर गया

nz vs pak: "पाकिस्तान में लोग हमें...", दूसरे टी20 में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार पेसर की निकली भड़ास
Pakistan tour of New Zealand, 2025: पाकिस्तान दूसरा मैच भी हार गया
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी पाकिस्तान का भला नहीं हुआ. और डुनेडिन में पांच विकेट से हार के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में अब उसका स्कोर 0-2 हो गया है. वहीं, लगातार दो हार से टीम में भी हताशा बढ़ गई है. इसका सबूत तब देखने को मिला जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही पेसर हारिस रऊफ आपा खो बैठे. दबाव में रऊफ ने कहा कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की आलोचना करना एक सामान्य सी बात है. और बहुत से लोग उन्हें हारते देखना चाहते हैं जिससे कि वे हमारे प्रदर्शन की आलोचना कर सकें.

रऊफ बोले, 'अब पाकिस्तान में खिलाड़ियों की आलोचना करना आम बात है. ये युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका दिया गया है. अगर आप बाकी टीमों को देखोगे, तो देखोगे कि युवाओं को स्वतंत्रता प्रदान की जाती है.' पेसर ने कहा, 'उन्हें 10-15 मैच दिए जाते हैं. जब आप पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते हैं, तो संघर्ष करते हैं. बिना कहे ही ऐसा होता है, लेकिन पाकिस्तान में उलट होता है. लोग आलोचना करते हैं और यही लोग हमें हारते देखना चाहते हैं.'

दूसरे टी20 में हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर किया था. कप्तान सलमान आगा के 46 रनों से वर्षा प्रभावित मुकाबले में 135 रन बनाए, लेकिन कीवी ओपनरों ने ऐसी प्रचंड शुरुआत दी कि न्यूजीलैंड ने बहुत ही आसानी से 11 गेंद बाकी रहते हुए मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. दोनों ओपनर टिम सेईफर्ट (45) और फिन एलन (38) ने 4.4 ओवरों में ही 66 रन जोड़कर मैच का परिणाम सुनिश्चित कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com