विज्ञापन

NZ vs PAK 3rd T20I: 'वह ठीक बॉस की तरह...', हसन नवाज के धमाके पर झूम उठा सोशल मीडिया

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: आतिशी और रिकॉर्ड के बाद बच्चे-बच्चे की जुबां पर हसन नवाज का नाम है

NZ vs PAK 3rd T20I: 'वह ठीक बॉस की तरह...', हसन नवाज के धमाके पर झूम उठा सोशल मीडिया
Hasan Nawaz: पाकिस्तानी हसन नवाज का नाम बच्चे-बचचे की जुबां पर है
नई दिल्ली:

Hasan Nawaz's record century: शुक्रवार को पिछले कई महीनों से मुर्झाए पाकिस्तानी फैंस को 22 साल के युवा बल्लेबाज हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने गदगद कर दिया. हसन नवाज से सिर्फ 45 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों से नाबाद 105 रन की तूफानी पारी खेली, तो रिकॉर्डों की भी बारिश हो गई, तो इसने फैंस के दिलों को बाग-बाग कर दिया है. जैसे ही उनका आतिशी शतक पूरा हुआ, फैंस ने सोशल मीडिया पर उन पर खूब प्यार लुटाया, तो रचनात्मक कलाकारों ने भी मीम्स से जरिए अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया. वह बॉस विराट की तरह खेला, पाकिस्तानी ही नहीं, बल्कि भारतीय फैंस ने भी नवाज को पलकों पर बैठा लिया.

यह भी पढ़ें:

NZ vs PAK 3rd T20I: हसन नवाज के बल्ले से निकले ये 6 तूफानी रिकॉर्ड, बह गई न्यूजीलैंड टीम

अरे भाई कैसी बात कर रहे हो, जब पारी ऐसी तूफानी होगी, तो फिर भला कौन किसी दूसरे को याद करेगा

एकदम सटीक मीम बना है...हसन नवाज ने मानो ठीक इसी स्टाइल में बैटिंग की

ऐसा क्या? ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया...लेकिन पारी ऐसी है, तो फैंस भावुक हो सकते हैं

इन्हीं छक्कों ने फैंस का दिल लूट लिया. ये शॉट वायरल हो रहे हैं

पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज भी हसन नवाज पर फिदा हो गए हैं. लतीफ सहित तमाम पूर्व दिग्गज उनकी वाह-वाह कर रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com