विज्ञापन

NZ vs PAK 3rd T20I: हसन नवाज के बल्ले से निकले ये 6 तूफानी रिकॉर्ड, बह गई न्यूजीलैंड टीम

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: हसन नवाज ने सिर्फ 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, तो क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया

NZ vs PAK 3rd T20I: हसन नवाज के बल्ले से निकले ये 6 तूफानी रिकॉर्ड, बह गई न्यूजीलैंड टीम
Pakistan tour of New Zealand, 2025: पाकिस्तान के रिकॉर्ड शतकवीर हसन नवाज
नई दिल्ली:

Hasan Nawaz made big records: हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में हर तरफ से खून जलाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट और उसके चाहने वालों को 22 साल के हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने शुक्रवार को कुछ खुशी के पल दिए. हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Nz vs Pak 3rd T20I) मुकाबले में ऐसी आतिसी बल्लेबाजी की, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा. जो भी उनका अंदाज देखने से चूक गया होगा, वह बहुत ही पछता रहा होगा. ऑकलैंड के ईडेन पॉर्क  पर हसन ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों से कीवियों की ऐसी कुटाई की कि वे हसन के तूफान में बह गए. और जब बल्ला इतना तूफानी अंदाज में बोला, तो जाहिर है कि कुछ बड़े रिकॉर्ड भी हसन नवाज (Hasan Nawaz's record) ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए.  चलिए इनके बारे में बारी-बारी से जान लीजिए:

1. यह टी20 में पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर और दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा. इससे पहले उसने दिसंबर, साल 2021 में विंडीज के खिलाफ 208 रन बनाए थे. तब मोहम्मद रिजवान ने 87 और बाबर आजम ने 79 रन बनाए थे

2. कप्तान सलमान आगा और हसन नवाज के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 133 रन की साझेदारी हुई. इससे पाकिस्तान ने दो सौ से ऊपर का लक्ष्य हासिल करने के लिए दूसरी सबसे कम गेंद खर्च कीं

3. पाकिस्तान ने सिर्फ 16 ओवरों में ही 207 का लक्ष्य हासिल कर लिया. मतलब 12.93  रन प्रति ओवर. यह टी20 में पाकिस्तान का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ औसत है. इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाजों 12 छक्के जड़े, जो टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड है. 

4. नवाज हसन ने अपना नाबाद शतक 233.33 के स्ट्राइक-रेट से बनाया. और यह पाकिस्तान की तरफ से टी20 में बने शतकों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक-रेट है. 

5. नवाज हसन टी20 में शतक बनाने वाले चौथे पाकिस्तानी ओपनर बना गए. उसकी ओर से आखिरी बार शतक 11 साल पहले अहमद शहजाद ने साल 2014 विश्व कप में बनाया था. सूची में दो बाकी बल्लेबाज रिजवान और बाबर हैं, जिन्होंने 2023 में टी20 में शतक बनाए थे. 

6. नवाज हसन पिछले 14 साल में न्यूजीलैंड की धरती पर किसी भी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए. इससे पहले शतक शहजाद ने वनडे में बनाया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: