- न्यूजीलैंड दौरे में पांच टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
- तीन वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे
- टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है दौरा
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत और पिछले साल न्यूजीलैंड में अच्छे प्रदर्शन से उनकी टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे को लेकर आत्मविश्वास से भरी है और उनका लक्ष्य कीवी टीम को पहली गेंद से ही दबाव में रखना होगा. ध्यान दिला दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिनी और दो टेस्ट मैच खेलेगी. पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 4-1 से हराया था, लेकिन टी20 सीरीज वह 1-2 से गंवा बैठा था. भारतीय टीम सोमवार की रात न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी.
Soaring High #IndvAus pic.twitter.com/Zjo3mReSWD
— Virat Kohli (@imVkohli) January 19, 2020
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सात विकेट से जीत के बाद कहा, न्यूजीलैंड में पिछले साल के प्रदर्शन से हमारा काफी आत्वविश्वास बढ़ा है. हमें कैसे खेलना है, इसको लेकर बेहद सकारात्मक थे, हम क्या करना चाहते हैं इसको लेकिर बहुत सुनिश्चित थे. विदेशों में खेलने पर अगर आप घरेलू टीम को दबाव में रखने में सफल रहते हो तो फिर आप अपनी क्रिकेट का आनंद ले सकते हो,' उन्होंने कहा, ‘घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे स्वदेश में तो जीतना ही होगा. इसलिए अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो तो आप वास्तव में उन्हें दबाव में ला सकते हो. पिछले साल हमने यही किया.
runs as ODI Captain for @imVkohli.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
Fastest to achieve this feat pic.twitter.com/Dw5toHvqBg
यह भी पढ़ें: कोहली ने एमएस धोनी को पछाड़ कर हासिल की यह ' दोहरी विराट उपलब्धि'
विराट ने कहा कि हमने बीच के ओवरों में उन पर दबाव बनाया, विकेट लिए और स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम इसी जज्बे के साथ इस सीरीज में उतरेंगे. न्यूजीलैंड दौरे से पहले आस्ट्रेलिया पर घरेलू श्रृंखला में जीत बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘हमने मैच शुरू से होने वाले मैदान पर यही बात की कि हम सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे हैं और अगर इसमें जीत दर्ज करते है तो खुशनुमा माहौल में दौरे पर जाएंगे. अगर हार मिलती है तो आप यह सोचकर इसे भुला सकते हैं यह महज एक हार थी.' कोहली ने कहा, ‘लेकिन जब आप जीत दर्ज करते हैं और दबाव में जीतते हैं तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है और इसे अब हम अपने साथ ले जा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: प्रशंसकों ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया के इस प्लान का जमकर मजाक, लेकिन...
कोहली ने कहा, "राहुल कहीं भी खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह आमतौर पर एक बल्लेबाज हैं. वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो पहली बॉल से ही हिट लगाने के लिए जाएंगे। लेकिन वे वह कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने राजकोट में किया था." कप्तान ने साफ कर दिया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में यही टीम के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा, "हमारे पास वही है जोकि टीम में है. जैसा कि मैंने कहा कि राहुल टीम को संतुलित देते हैं. हमें उनके साथ बने रहना होगा क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें यह देखना होगा कि क्या यह संयोजन काम करता है. आप इसे बदल नहीं सकते. अंतिम एकादश में बदलाव करने का मुझे कोई कारण नजर नहीं आता"
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
न्यूजीलैंड दौरे में सीमित ओवरों के चरण में कोहली ने उन क्षेत्रों की बात की जिनमें सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए और अगर हम छोटे लक्ष्य का बचाव कर रहे हैं तो हमें अच्छी तरह से उसका बचाव करना चाहिए. हम दो मैचों के बाद सीरीज में सहज होकर नहीं खेल सकते, क्योंकि इससे चीजें मुश्किल होती जाएंगी इसलिए हम पहले मैच से ही छाप छोड़ना चाहते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं