
जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे अरबपति सुपरस्टार ने कोरोनावायरस (Coronavirus pandemic) के खिलाफ लड़ाई और इस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अभी तक अपनी जेब का मुंह नहीं खोला है, वहीं अनजान खिलाड़ी पीएम, सीएम फंड में दान करने के अलावा और कामों में भी मदद कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही की बात है, जब टीम इंडिया के लिए कुछ ही मैच खेलने वाली 16 साल की रिचा घोष (Richa Ghosh) ने 1 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था. और इसी कड़ी में अब बंगाल के लिए 22 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशात पोरेल (Ishan Porel) ने भी मदद का ऐलान किया है. और ईशान पोरेल का यह कदम उन करोड़पति सीमरों के लिए एक नसीहत है, जो कोरोनावायरस के ब्रेक के बाद अपनी खोली में दुबक गए हैं! एक भी शब्द इनके मुंह से नहीं निकला. किसी को नहीं पता कि मोहम्मद शमी और उमेश यादव आखिर कहां हैं !
Ishan Porel donated 50,000 for the Corona Virus fight in the country.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2020
ईशान पोरेल ने 22 मैचों में 61 विकेट लिए हैं. और जहां ईशान पोरेल ने अलग-अलग फंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है, तो वहीं उनके ऩाम से मिलते-जुलते टीम इंडिया के अमीर ईशांत शर्मा का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. यह वही ईशांत शर्मा हैं, जो अपनी शादी का कार्ड के साथ पीएम मोदी को न्योता देने गए थे, लेकिन पीएम मोदी की अपील पर गायब हैं.
Bengal and India A pacer Ishan Porel donates Rs 50,000 to corona relief funds and initiates effort to supply food to 100 persons who can't afford under the circumstances
— Atreyo Mukhopadhyay (@atreyom) April 1, 2020
वैसे ईशांत शर्मा क्या सालाना करोड़ों कमाने वाले मोहम्मद शमी, कॉन्ट्रैक्ट में प्रोन्नत किए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, की तरफ से भी अभी तक कोई ऐलान नहीं हआ है. पूराने दिग्गजों में भी ज्यादातर ने दान देने के नाम पर जेब ही सिली हुई है.
चलिए गरीब ईशान पोरेल पर लौटते हैं. ईशान ने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में बीस-बीस हजार रुपये की रकम दान में दी है, जबकि उन्होंने दस हजार रुपये मास्क खरीदने के लिए स्थानीय अस्पताल को दिए हैं. पोरेल ने कहा कि हमें इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में हर संभव मदद करनी चाहिए. मैं अपना छोटा सा योगदान दे रहा हूं. मैंने अपने मोहल्ले में ऐसे सौ लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे चावल, मसाले आदि चीजों की भी व्यवस्था की है, जो वहन करने में सक्षम नहीं है.
VIDEO:
कुल मिलाकर यह 21 साल का 'गरीब' और भारत के लिए एक भी मैच न खेलने वाला सीमर स्टार सीमरों को संदेश दे रहा है, जिन्होंने मदद के नाम पर अभी कोई रकम दान नहीं ही दी है. उम्मीद है कि समय रहते ये भी नींद से जागेंगे और कुछ न कुछ रकम दान जरूर देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं