विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

कौन है इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली? जिसे कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

Instagram influencer Sharmistha Panoli: ऑपरेशन सिंदूर पर बनाए एक वीडियो में धर्म विशेष पर टिप्पणी कर विवादों में घिरी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sharmistha Panoli Arrested: गिरफ्तारी के दौरान शर्मिष्ठा पनोली.

Sharmistha Panoli Profile: कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया है. शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अपनी गिरफ्तारी के तरीके को लेकर डेमोक्रेसी पर सवाल उठा रही है. वीडियो में वो गिरफ्तारी के बाद रोती भी नजर आ रही है. शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने शर्मिष्ठा से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी जिसे कोर्ट से नामंजूर कर दिया. 

पुणे की लॉ स्टूडेंट, सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग

शर्मिष्ठा पनोली पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है. वह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी है. शर्मिष्ठा के सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. शर्मिष्ठा के फॉलोवर्स में एक पाकिस्तान से भी है. इस पाकिस्तानी फॉलोअर ने पहलगाम हमले के बाद शर्मिष्ठा से सवाल पूछा था. साथ ही पहलगाम हमले के आतंकियों का बचाव कर रहा था. 

शर्मिष्ठा में वीडियो में धर्म विशेष पर की थी टिप्पणी

पाकिस्तान के इस यूजर का जवाब देते हुए शर्मिष्ठा ने 14 मई 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन इस वीडियो में शर्मिष्ठा ने बॉलीवुड एक्टरों की चुप्पी को लेकर एक विशेष धर्म को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद वो विवादों में घिर गई थी. 

शर्मिष्ठा पनोली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

आरोप है कि शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड कलाकारों की चुप्पी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने एक विशेष धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. शिकायत मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने शर्मिष्ठा और उसके परिवार को नोटिस भेजा, लेकिन वे फरार हो गए.

विवाद बढ़ने पर वीडियो डिलीट कर मांगी थी माफी

इसके बाद कोलकाता के अदालत ने शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. जिसके बाद कोलकाता से गुरुग्राम पहुंची पुलिस ने शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर विवादित वीडियो अपलोड होने के बाद शर्मिष्ठा को तरह-तरह की धमकियां मिलने लगीं. जिसके बाद उसने वीडियो डिलीट कर माफी भी मांगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com