विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

राशिद खान ने दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज न खेलने का फैसला लिया था

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओ की स्थिति के कारण उसके खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने का फैसला लिया था.

राशिद खान ने दी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज न खेलने का फैसला लिया था
स्टार लेग स्पिनर राशिद खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया था अफगानिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला
इस साल तीन वनडे मैचोें की सीरीज का कार्यक्रम था
तालिबान के रवैये के कारण सीए ने लिया था फैसला
नई दिल्ली:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के इस साल के आखिरी में यूएई में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद अब इस पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. दरअसल तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद उसने देश में अपनी महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. तालिबान के इसी फैसले के विरोधस्वरूप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने का फैसला लिया है. बहरहाल, अब अफगानिस्तान के वैश्विक स्तर पर मशहूर लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan warns to CA) ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी वॉर्निंग दे दी है.

राशिद खान ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, "मैं वास्तव में बहुत ही निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज न खेलने का फैसला किया है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करके मुझे बहुत ही गौरव का भान होता है और हमने इस खेल में वैश्विक स्तर पर शानदार प्रगति की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह निर्णय हमारी इस विकास यात्र में एक झटका है. अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना इतना ज्यादा असहज करने वाला है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा. इसीलिए, इस प्रतियोगिता में खेलने को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा गंभीरता से विचार करूंगा" इस संदेश के जरिए एक तरह से राशिद ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग दे दी है कि उसके इस फैसले के बाद उनका बीबीएल में खेलना मुश्किल होगा. अब आगे राशिद क्या फैसला लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल, भारतीय सहित एशिया के फैंस राशिद के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.

भारतीय ऐसे ट्वीट जमकर कर रहे हैं

फैंस राशिद को सही ठहरा रहे हैं

यह देखिए एक और भारतीय प्रशंसक

ये भी पढ़े- 

Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया 

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों शमी द्वारा शनाका को 'रन आउट' किए जाने के बाद वापस ली अपील और बनाने दिया शतक

Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com