
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के इस साल के आखिरी में यूएई में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद अब इस पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. दरअसल तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद उसने देश में अपनी महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. तालिबान के इसी फैसले के विरोधस्वरूप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने का फैसला लिया है. बहरहाल, अब अफगानिस्तान के वैश्विक स्तर पर मशहूर लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan warns to CA) ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी वॉर्निंग दे दी है.
Very strong and much needed statement to make! If @cricketcomau is really that uncomfortable than stop playing any game vs @ACBofficials including ICC events as well. And can anyone tell me what is the fault of these players and fans ?
— Anoop Singh (@anoopshaashtra) January 12, 2023
राशिद खान ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, "मैं वास्तव में बहुत ही निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज न खेलने का फैसला किया है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करके मुझे बहुत ही गौरव का भान होता है और हमने इस खेल में वैश्विक स्तर पर शानदार प्रगति की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह निर्णय हमारी इस विकास यात्र में एक झटका है. अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना इतना ज्यादा असहज करने वाला है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा. इसीलिए, इस प्रतियोगिता में खेलने को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा गंभीरता से विचार करूंगा" इस संदेश के जरिए एक तरह से राशिद ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग दे दी है कि उसके इस फैसले के बाद उनका बीबीएल में खेलना मुश्किल होगा. अब आगे राशिद क्या फैसला लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल, भारतीय सहित एशिया के फैंस राशिद के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.
Country comes 1st. Well done @rashidkhan_19
— DRINK CRICKET (@Drink_Cricket) January 12, 2023
भारतीय ऐसे ट्वीट जमकर कर रहे हैं
Love that unity coming from Afghanistan cricket team. They are the true face of Afghanistan and not the Taliban. Cricket Australia must really consider it. Cricket and Terrorism are different and should be treated separately.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) January 12, 2023
फैंस राशिद को सही ठहरा रहे हैं
You're right, cricket should be stay away from politics.
— Khater Pardes (@KhaterPardes) January 12, 2023
यह देखिए एक और भारतीय प्रशंसक
Very strong and much needed statement to make! If @cricketcomau is really that uncomfortable than stop playing any game vs @ACBofficials including ICC events as well. And can anyone tell me what is the fault of these players and fans ?
— Anoop Singh (@anoopshaashtra) January 12, 2023
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं