
हाल ही में विंडीज के खिलाफ वनडे में शतक बनाने वाले अंबाती रायुडु को कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड दौरे के लिए मूल टीम में चयन होने के बाद बाहर कर दिया गया था. वजह यह थी कि रायुडू यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद यो-यो चर्चा का विषय बन गया था. और गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर ने रायुडू को टीम से बाहर करने को गलत करार दिया था. अब इस टेस्ट की बाबद मोहम्मद कैफ ने भी अपने विचार रखे हैं.
.@MohammadKaif speaks about finding the right balance and fitness at the @ekamrasportslit. #EkamraSportsLitFest #Odisha2018 pic.twitter.com/kET01IvmGe
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) November 3, 2018
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ‘यो-यो'फिटनेस टेस्ट को पैमाना बनाए जाने की जगह ज्यादा संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए. पिछले कुछ वर्षों से यो यो टेस्ट में 16.1 अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होता है. कैफ ने यहां एकामरा खेल साहित्य महोत्सव के मौके पर कहा कि फिटनेस काफी अहम है क्योंकि उससे हमारे क्षेत्ररक्षण के स्तर में काफी सुधार हुआ है. लेकिन इस में ज्यादा संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ग्रीम स्मिथ ने बताया, कैसे टेस्ट क्रिकेट का नुकसान कर रही है कुकाबुरा गेंद
अपने समय में टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रहे कैफ ने कहा कि अगर खिलाड़ी रन बना रहा है और विकेट ले रहा है तो सिर्फ यो-यो टेस्ट में नाकाम होने के कारण उसे टीम से बाहर नहीं किया जा सकता. अंबाती रायुडू इसके सबसे ताजा उदाहरण है जिन्होंने आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद दो साल बाल राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की की लेकिन यो-यो टेस्ट में नाकाम होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
VIDEO: सुनिए कि धोनी के टी-20 टीम से ड्रॉप होने पर क्या कह रहे हैं क्रिकेट पंडित
कैफ ने कहा कि हमारे समय में ‘बीप' नाम का फिटनेस टेस्ट होता था जिसमें यह पता किया जाता था कि टीम में कौन सा खिलाड़ी सबसे फिट है लेकिन इस टेस्ट अच्छा नहीं करने वाले खिलाड़ियों को कभी टीम से बाहर नहीं किया गया. ऐसे खिलाड़ियों को यह बताया जाता था कि आपका फिटनेस स्तर अच्छा नहीं है और अगले कुछ महीने में उसे सुधार करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं