विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

सुधर जाओ बेटा, बिशन सिंह बेदी ने मोंटी पनेसर से कहा

सुधर जाओ बेटा, बिशन सिंह बेदी ने मोंटी पनेसर से कहा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेदी ने ट्विटर पर लिखा, बहुत शरारती हो मोंटी। मैंने कभी सोचा नहीं था कि तुम्हें जोखिम उठाना इतना पसंद है। पहली गलती पर मैं तुम्हें माफ करता हूं। अब सुधर जाओ बेटा। पनेसर के शुरुआती दिनों में बेदी उनके गुरू रहे हैं।
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को बर्ताव में सुधार लाने की सलाह दी है। पनेसर पर बुधवार को नशे की हालत में एक नाइटक्लब के बाउंसरों पर पेशाब करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

बेदी ने ट्विटर पर लिखा, बहुत शरारती हो मोंटी। मैंने कभी सोचा नहीं था कि तुम्हें जोखिम उठाना इतना पसंद है। पहली गलती पर मैं तुम्हें माफ करता हूं। अब सुधर जाओ बेटा। पनेसर के शुरुआती दिनों में बेदी उनके गुरू रहे हैं।

पनेसर ने नशे की हालत में ब्राइटन के शूश क्लब के बाउंसरों पर पेशाब कर दिया।

द सन अखबार के अनुसार, समीपी होव में रहने वाले पनेसर एशेज शृंखला में टीम की जीत का जश्न मना रहे थे, लेकिन बीच के सामने बने बार में महिलाओं को परेशान करने की शिकायत मिलने के बाद उसे बाहर जाने के लिए कह दिया गया। बाद में उसने वहां खड़े बाउंसरों पर पेशाब किया।

पनेसर के प्रवक्ता ने कहा, अगर किसी तरह की गलती हुई है तो मोंटी उसके लिए माफी मांगना चाहता है। उसके काउंटी क्लब ससेक्स ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्लब ने एक बयान में कहा, ससेक्स काउंटी क्लब इसकी पुष्टि करना चाहता है कि सोमवार की सुबह एक घटना हुई जिसमें मोंटी पनेसर शामिल था। मामले की जांच हो रही है और क्लब इस पर आगे कोई बयान नहीं देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिशन सिंह बेदी, मोंटी पनेसर, पनेसर, Bishan Singh Bedi, Monty Panesar