
पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबकी नजरें इस पर होंगी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कैसा प्रदर्शन करते हैं. व्हाइट बॉल के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार, रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार शतक जड़ा था. रोहित लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिए तरस गए थे. इस शतक से उनका मनोबल जरुर बढ़ा होगा. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा दुबई में शानदार प्रदर्शन करेंगे. वहीं रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी भविष्यवाणी की है. माइकल क्लार्क की मानें तो रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे.
2006 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे क्लार्क के अनुसार, भारत टूर्नामेंट जीतने जा रहा है और मेन इन ब्लू के कप्तान रोहित रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर होंगे.
बियांड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में बोलते हुए क्लार्क ने कहा,"ठीक है, मैं कह रहा हूं कि भारत (चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने जा रहा है. मैं उनके कप्तान के साथ जा रहा हूं, जो फॉर्म में वापस आ गया है. मैं रोहित शर्मा को कहने जा रहा हूं - टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर. उसे फिर से रन बनाते हुए देखना अच्छा है. मुझे लगता है कि भारत को निश्चित रूप से उनकी जरूरत है."
बता दें, रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक खेले 10 मैचों में 53.44 की औसत और 82.50 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक आए हैं.
भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की कहानी दोहरानी है तो उसे ना सिर्फ रोहित शर्मा से बल्कि स्टार बल्लेबाज कोहली से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टेस्ट क्रिकेट में विफल रहने के कारण इन दोनों को हाल में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों ने हालांकि फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए. रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाए जबकि कोहली ने अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की करीबी नजर रहेगी. अपने करियर के ढलान पर खड़े रोहित और कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए भी काफी मायने रखेगा.
कोहली को वनडे इतिहास में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने के लिए 37 रन की जरूरत है, जबकि रोहित 11,000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बनने से केवल 12 रन दूर हैं. लेकिन ट्रॉफी के बिना इन आंकड़ों पर कोई गौर नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ अफगानिस्तान का ये मिस्ट्री स्पिनर, इस गेंदबाज को किया रिप्लेस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं