Heinrich Klaasen on Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले रिटेन किए गए सबसे मंहगे खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने स्वीकार किया कि वह भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के शॉट्स को आजमाने में झिझकते हैं. इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट, अपनी यादगार पारियों और कुछ व्यक्तिगत पसंदीदा पारियों पर भी अपनी बात कही है.
हेनरिक क्लासेन से जियो सिनेमा के क्यू20 शो पर जब उनकी बल्लेबाजी शैली को एक शब्द में बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने सरलता से जवाब दिया, "विस्फोटक." जब ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (सर्वकालिक महानतम) टी20 खिलाड़ी का नाम लेने की बात आई, तो उन्होंने शो में कहा,"मैं कहूंगा... शायद सूर्यकुमार यादव."
हेनरिक क्लासेन की पहचान एक फिनिशर की है जो विस्टफोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने कई अहम पारियां खेली, जिसके दम पर उनकी टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया कि उनका पसंदीदा शॉट "पिक-अप पुल शॉट" है और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को "टी 20 में हिट करने के लिए सबसे कठिन गेंदबाज" बताया.
जब उनसे एक शॉट चुनने के लिए कहा गया जिसे वह किसी अतीत या वर्तमान बल्लेबाज से उधार लेना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "यह एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव के स्कूप का मिश्रण होगा. उन दोनों के पास सीधी गेंदें को फाइन लेग पर हिट करने की यह तकनीक है, जो अभूतपूर्व है."
अपने टी20 करियर के बारे में बोलते हुए हेनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ दो पारियों को याद किया - 81 रनों की पारी 2022 में या 2018 में 69 रन. उन्होंने 81 रनों की पारी को अपनी पसंदीदा पारी के रूप में चुना. उन्होंने कहा,"शायद 81. कठिन परिस्थितियों में यह बेहतर था."
क्लासेन ने युजवेंद्र चहल को "सबसे मजेदार गैर-दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी" बताया, जिनके साथ उन्होंने खेला है और अपने पसंदीदा भारतीय व्यंजन बटर चिकन के प्रति अपने प्यार को साझा किया. अन्य खेलों से प्रेरणा के लिए, क्लासेन ने फॉर्मूला 1 वर्ल्ड ड्राइवर्स चैम्पियनशिप विजेता लुईस हैमिल्टन का नाम लेते हुए कहा,"काश मेरे पास उनके जैसी कार चलाने की क्षमता होती."
क्लासेन ने यह भी सुझाव दिया कि निकोलस पूरन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो संभावित रूप से टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक बना सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वह अपने जीवन भर बल्लेबाजी करने के लिए किस पर भरोसा करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया,"शायद हाशिम अमला."
उस एक शॉट के बारे में बोलते हुए जिसे वह हमेशा आज़माना चाहते थे लेकिन झिझकते हैं, क्लासेन ने कहा,"वह शॉट जिसे सूर्यकुमार यादव फाइन लेग के ऊपर से खेलते हैं - सुपला शॉट. मुझे लाइन में ज्यादा लगना पसंद नहीं है."
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "सर विवियन रिचर्ड्स जैसा..." विराट कोहली की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम? खेल मंत्रालय से मिली मंजूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं