विज्ञापन

डबल अटैक: अरे यह क्या! जहरीली हवा से दुखी दिल्ली सुबह-सुबह क्यों रह गई हैरान, देखिए जरा

दिल्ली-एनसीआर में दिखी फॉग और स्मॉग की चादर, कई इलाकों में तापमान में भी दिखी गिरावट. आने वाले दिनों में पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है.

डबल अटैक: अरे यह क्या! जहरीली हवा से दुखी दिल्ली सुबह-सुबह क्यों रह गई हैरान, देखिए जरा
दिल्ली-एनसीआर में दिखी स्मॉग औऱ फॉग की चादर
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से ही चारों तरफ स्मॉग और फॉग की चादर से ढका दिखा. लोग जब सुबह-सुबह उठे तो वो ये देखकर हैरान रह गए. चारों तरफ मानों जैसे किसी ने धुएं की चादर बिछा दी है. कई इलाकों में तो स्मॉग और फॉग के इस डबल अटैक का असर सड़क पर कम विजिबिलिटी (दूर तक दिखने की क्षमता) के तौर पर भी दिखा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR पर इसी तरह से स्मॉग और फॉग का डबल अटैक देखने को मिल सकता है. बात अगर तापमान की करें तो मंगलवार की तुलना में बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर का तापमान भी कुछ कम रिकॉर्ड किया गया है.NDTV ने सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में स्मॉग-फॉग की स्थिति का जायजा लिया. देखिए सुबह- सुबह दिल्ली-एनसीआर का क्या हालत थी...

Delhi Air Quality VIDEO: Govindpuri में भी दिखा बुरा हाल

स्मॉक की वजह से पार्क में नहीं दिखे लोग 

आमतौर पर दिल्ली में सुबह-सुबह ही लोग पार्क में सैर करते नजर आते हैं लेकिन बुधवार की सुबह का नजारा कुछ अलग दिखा. जब हमारी टीम शेख सराय के पार्क में पहुंची तो उन्हें वहां कोई नहीं दिखा. वजह थी स्मॉग और फॉग. इस वजह से लोग सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचते दिखे. 

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नामAQI@ 6.00 AMकौन सा जहरकितना औसत
आनंद विहार391PM 10 का लेवल हाई386
मुंडका362PM 2.5 का लेवल हाई362
वजीरपुर373PM 2.5 का लेवल हाई373
जहांगीरपुरी381PM 2.5 का लेवल हाई381
आर के पुरम350PM 2.5 का लेवल हाई350
ओखला 337PM 2.5 का लेवल हाई337
बवाना382PM 2.5 का लेवल हाई382
विवेक विहार354PM 2.5 का लेवल हाई354
नरेला364PM 2.5 का लेवल हाई364

सीआर पार्क में भी दिखा बुरा हाल

शेख सराय की तरह ही दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क में भी स्मॉग और फॉग की चादर दिखी. आम दिनों की तुलना में सड़कों से लेकर पार्क तक इक्का-दुक्का लोग ही बाहर दिखे. जबकि आम तौर पर यहां भी सुबह पांच बजे से ही हलचल शुरू हो जाती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सड़कें दिखी वीरान

स्मॉग और फॉग का असर सड़कों पर भी दिखा. नेहरू प्लेस से लेकर गोविंद पुरी और गोविंद पुरी से लेकर जसोला विहार तक चारों तरफ स्मॉग और फॉग ही फॉग दिखा. इसका असर सड़क पर विजिबिलिटी पर भी नजर आया. कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटों के सही से काम ना करने की वजह से सामने देख पाना भी मुश्किल हो रहा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक्सप्रेस पर भी कम दिखी विजिबिलिटी

अगर बात नोएडा दिल्ली-एक्सप्रेस वे की करें तो यहां भी स्मॉग और फॉग की चादर बिछी दिखी. जिसका असर सड़क पर कम विजिबिलिटी के तौर पर नजर आया. अगर बात एक्सप्रेसवे के पास बसे इलाकों की करें तो वहां तो स्थिति और भी भयावह दिखी. मंगलवार की तुलना में बुधवार की सुबह एक्सप्रेस वे पर कुछ मीटर दूर तक ही विजिबिलिटी दिख रही थी. आने वाले दिनों में अगर स्मॉग और फॉग  का असर ऐसे ही जारी रहा तो इसका असर और ज्यादा विजिबिलिटी पर पड़ेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: