
भारत के खिलाफ श्रीलंका टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सुमतिपाला निशाने पर हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-श्रीलंका टीम के खराब प्रदर्शन के लिए प्रशासन जिम्मेदार नहीं
मेरे पास श्रीलंकाई क्रिकेट को सुधारने के लिए दीर्घकालिक नीति
इसके परिणाम आने में लग सकता है तीन-चार साल का समय
यह भी पढ़ें :अर्जुन रणतुंगा ने आखिर श्रीलंका के मैच देखने क्यों कर दिए हैं बंद
सुमतिपाला को 2016 में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन के पास श्रीलंका क्रिकेट को ढर्रे पर लाने के लिये दीर्घकालिक रणनीति है लेकिन इसके नतीजे आने में तीन-चार साल लगेंगे. महान क्रिकेटरों कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने का मानना है कि श्रीलंका के प्रथम श्रेणी क्रिकेट ढांचे में बदलाव की जरूरत है क्योंकि इससे अच्छे खिलाड़ी नहीं निकल रहे हैं.
वीडियो : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती टीम इंडिया
गौरतलब है कि अर्जुन रणतुंगा इससे पहले वर्ष 2011 के क्रिेकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच के फिक्स होने का संदेह भी जता चुके हैं. इस वर्ल्डकप में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. श्रीलंका के इस 53 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा था, ‘मैं उस समय कमेंट्री के लिये भारत में था. जब हम हारे तो मैं काफी निराश था और मुझे आशंका थी. श्रीलंका के साथ वर्ल्डकप 2011 के फाइनल में जो कुछ हुआ हमें उसकी जरूर जांच करनी चाहिए.’उन्होंने तब किसी का नाम लिए बिना कहा था कि खिलाड़ी अपनी सफेद पोशाक के कारण गंदगी नहीं छिपा सकते. (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं