विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ श्रीलंका दौरा शुरू करेगा भारत

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ श्रीलंका दौरा शुरू करेगा भारत
विराट कोहली (फाइल फोटो)
कोलंबो: श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के साथ अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत करेगी। श्रीलंका दौरे पर भारत तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेने आया है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट गाले में 12 अगस्त से शुरू होगा, जबकि आखिरी के दोनों टेस्ट कोलंबो में क्रमश: 20 और 28 अगस्त से शुरू होंगे।

इस सीरीज के लिए लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को टीम में वापस बुलाया गया है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में बरकरार रखा गया है। भारतीय टेस्ट टीम के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली के लिए यह पहली कड़ी परीक्षा होगी। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टेस्ट में बीमारी के कारण नहीं खेल सके लोकेश राहुल भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

गेंदबाजी का दारोमदार उमेश यादव, ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन और भुवनेश्वर कुमार पर होगा। श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमान शानदार फॉर्म में चल रहे लाहिरु थिरिमाने को सौंपी गई है। उपुल थरंगा भी टीम में रहेंगे। विकेटकीपर कुशल परेरा और युवा शेहान जयसूर्या को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है।

भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), वरुण एरॉन, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मुरली विजय, उमेश यादव।

श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश :
लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, विश्वा फर्नाडो, निसाला थारका, लाहिरु गैमेज, दनुष्का गुनाथिलका, शेहान जयसूर्या, सचित पाथिराना, कुशल परेरा, कासुन राजिता, कौशल सिल्वा, मिलिंडा सिरिवर्दाना, उपुल थरंगा, जेफ्री वांडरसे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश, अभ्यास मैच, Sri Lanka, Indian Cricket Team, Sri Lanka Board President's XI, Practice Match, IndOnSLTour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com