विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

व्यस्त है टीम इंडिया का कैलेंडर, आराम से इतना परहेज क्यों?

व्यस्त है टीम इंडिया का कैलेंडर, आराम से इतना परहेज क्यों?
नई दिल्ली: नवंबर, 2014 में टीम इंडिया की टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी और फिर वहां से क्रिकेट मुकाबलों के सिलसिले की शुरुआत हुई थी, जो अभी तक नहीं रुकी है। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेले, फिर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ ट्राई सीरीज खेली, फिर वर्ल्ड कप हुआ और अब करीब 45 दिनों का आईपीएल।

चकाचौंध वाला ये टूर्नामेंट अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाने की तैयारी कर रही है। अगर 3-4 खिलाड़ियों को छोड़ दें तो टेस्ट, वनडे और टी-20 में भारत की ओर से खेलने वाले वही खिलाड़ी हैं। ऐसे में शारीरिक और मानसिक थकान, हर रोज़ हवाई जहाज़ के सफर की थकान, होटल दर होटल जीवन जीने की थकान...ये सब लाजिमी है।

खिलाड़ी भी इंसान ही होते हैं और थकान उन्हें भी होती है, लेकिन हैरानी यह होती है कि कोई भी खिलाड़ी खुलकर आराम करने के लिए वक्त मांगने को तैयार नहीं है। आखिर किस बात से डरते हैं हमारे खिलाड़ी। क्या टीम इंडिया का माहौल ऐसा है कि जो खिलाड़ी थोड़ी देर के लिए भी बाहर जाएगा, उसे टीम में अपनी वापसी का भरोसा नहीं है?

भारत के बांग्लादेश दौरे के बाद टीम को जिंबाब्वे जाना है। उसके बाद भारत को अगस्त में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के बड़े दौरे पर आने वाली है और इस दौरान चार टेस्ट मैच, 5 वनडे मुकाबले और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं।

इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के लिए विंडो खाली रखा गया है। अगर सीरीज होती है, तो 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज नवंबर की शुरुआत में हो सकती है। इसके बाद भारतीय टीम निकल पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर। इतना नॉन-स्टॉप क्रिकेट होने के बाद भी बोर्ड के पास अपने खिलाड़ियों को आराम देने का कोई प्लान नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, टीम इंडिया, टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, क्रिकेट मुकाबले, बीसीसीआई, Indian Cricket Team, Team India, Team India Bangladesh Tour, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com