विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2012

धोनी का सहवाग और गंभीर से कोई विवाद नहीं : रैना

नई दिल्ली: बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस बात से इनकार किया है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तथा विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच आपसी मतभेद हैं।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रैना ने एक टीवी कार्यक्रम में रैना ने कहा, कोई टेंशन नहीं है। ग्रांउड पर दोनों (सहवाग और धोनी) साथ होते हैं। कमरे के अंदर क्या होता है, मैं कह नहीं सकता। लेकिन मैंने धोनी को सहवाग से राय लेते हुए देखा है और इसमें कई बार हरभजन भी शामिल होता है। आखिरकार हम साल भर में 250 से 300 दिन तक साथ रहते हैं।

आईपीएल के आयोजन पर उठ रहे सवालों के बारे में पूछने पर रैना ने कहा कि इसके आयोजन से युवा क्रिकेटरों को अंतराराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियों का मौका मिलता है। खासकर गरीब पृष्टभूमि से आने वाले भारतयीय क्रिकेटरों इस लीग में खेलने से पैसा कमाने और अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है तथा सचिन, धोनी, सहवाग, फ्लेमिंग, हस्सी जैसे क्रिकेटरों से ड्रेसिंग रूम में बातचीत करने का मौका मिलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suresh Raina, MS Dhoni, Gautam Gambhir, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर