विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

टेस्ट में 10 हजार रन बनाने तक संन्यास नहीं : यूनिस खान

टेस्ट में 10 हजार रन बनाने तक संन्यास नहीं : यूनिस खान
पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के क्रिकेटर यूनिस खान ने कहा है कि अभी क्रिकेट से संन्यास का उनका कोई इरादा नहीं है। यूनिस नवंबर में 38 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि उनका इरादा टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचना है।

उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा- मैं हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ खास करना चाहता हूं और अब टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना मेरा सपना है।

यूनिस खान पाकिस्तान की ओर से अब तक 101 टेस्ट मैचों में 8814 रन बना चुके हैं। इसमें 30 शतक शामिल हैं और उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 54 से ज्यादा का रहा है। वे 10 हजार रन से अभी 1186 रन पीछे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 10 हजार रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है, लेकिन यूनिस खान को भरोसा है कि जल्द ही उनका नाम इस सूची में शामिल हो जाएगा।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 10 हजार रन की उपलब्धि तक पहुंचना निश्चित तौर पर खास होगा। मैं क्रिकेट के प्रति अपना पैशन कायम रख पाया तो ये आसानी से पूरा हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनिस खान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तानी क्रिकेटर, Younis Khan, Pakistan, Cricket