विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2012

भारत-पाक शृंखला रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता : बीसीसीआई

भारत-पाक शृंखला रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता : बीसीसीआई
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारत-पाक क्रिकेट शृंखला रद्द करने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होंगे।

आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, दौरा रद्द करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। सारी तैयारियां हो चुकी हैं। राजनीति को खेलों से अलग रखना चाहिए और यह दौरा होगा। भाजपा ने सोमवार को संसद में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर आरोप लगाया था कि मुंबई पर आतंकी हमले की तुलना बाबरी मस्जिद विध्वंस से करने वाले पाकिस्तानी गृहमंत्री रहमान मलिक के सामने वह मूक बने रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भारत पाक क्रिकेट शृंखला रद्द करने की भी मांग की है। भारत और पाकिस्तान को 25 दिसंबर से शुरू हो रही शृंखला में दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, भारत-पाकिस्तान सीरीज, राजीव शुक्ला, BCCI, India-Pakistan Series, Rajeev Shukla