विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2012

द्रविड़ जैसा दूसरा क्रिकेटर नहीं हो सकता : तेंदुलकर

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘केवल और केवल एक ही राहुल द्रविड़ हो सकता है। कोई दूसरा नहीं हो सकता। मुझे ड्रेसिंग रूम और क्रीज पर राहुल की कमी खलेगी।’’
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ संभवत: शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और सचिन तेंदुलकर ने इस महान बल्लेबाज को सलाम करते हुए कहा कि उन जैसा कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं हो सकता। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘केवल और केवल एक ही राहुल द्रविड़ हो सकता है। कोई दूसरा नहीं हो सकता। मुझे ड्रेसिंग रूम और क्रीज पर राहुल की कमी खलेगी।’’

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज ने शुक्रवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।

तेंदुलकर और द्रविड़ ने मिलकर भारत को कई जीत दिलाई। द्रविड़ के साथ इन साझेदारियों के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ बेहतरीन क्षण बिताए। अपनी कई शतकीय भागीदारियों के लिए हमने क्रीज पर घंटों बिताए। जिसने 164 मैच खेले हो और 13 हजार से अधिक रन बनाए हो, उसके लिए सम्मान का कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हो सकता।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, संन्यास का ऐलान, सचिन तेंदुलकर, Rahul Dravid, Dravid Retirement, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com