विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

IND vs PAK : Deepak Hooda के इस शॉट पर नहीं हो रहा किसी को यकीन, विराट कोहली भी हो गए हैरान- VIDEO

मोहम्मद हसनैन की  पटकी हुई गेंद से दीपक ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए बल्कि कमर को पीछे तरफ लगभग 90 डिग्री पर मोड़ते हुए उन्होंने ये शॉट खेला. भारत ने अपने 7 विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने इस मैच में 182 रनों का लक्ष्य रखा था

IND vs PAK : Deepak Hooda के इस शॉट पर नहीं हो रहा किसी को यकीन, विराट कोहली भी हो गए हैरान- VIDEO
दीपक हुड्डा के इस शॉट की काफी तारीफ हो रही है
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय ओपनरों की शानदार शुरुआत के बाद विराट कोहली के बल्ले से आज एक और अर्धशतक देखने को मिला. 

भारतीय पारी में वैसे तो कई महत्वपूर्ण बातें रही जिन पर बात  की जा सकती है लेकिन दीपक हूड्डा का एक अपर कट शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनके साथ उस समय विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरे एंड पर खड़े विराट कोहली भी इस शॉट को देखकर बस देखते ही रह गए. 

मोहम्मद हसनैन की  पटकी हुई गेंद से दीपक ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए बल्कि कमर को पीछे तरफ लगभग 90 डिग्री पर मोड़ते हुए उन्होंने ये शॉट खेला. भारत ने अपने 7 विकेट खोकर पाकिस्तान के सामने इस मैच में 182 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की तरफ से विराट कोहली से सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com