विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

आईसीसी ने कहा, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की जांच नहीं

दुबई/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 का सेमीफाइनल मैच फिक्स होने के ब्रिटिश समाचारपत्र के दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए आईसीसी ने इन दावों को ‘गलत’ करार देकर खारिज कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि वह सेमीफाइनल मैच की जांच करवा रही है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने बयान में कहा, ‘समाचार पत्र ने जो खबर प्रकाशित की है, जिसमें उसने दावा किया है कि आईसीसी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल की जांच करवा रही है, वह पूरी तरह आधारहीन और भ्रामक है।’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी के पास इस मैच की जांच कराने के लिए कोई कारण या सबूत नहीं हैं।’

आईसीसी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मैच पाक-साफ था और 2011 का विश्व कप अब तक का सबसे सफल विश्व कप रहा है। लोर्गट ने कहा, ‘यह वाकई दुखद है कि गलत दावे किए गए हैं जिससे अब तक के सबसे सफल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल को लेकर केवल संदेह पैदा होगा।’

इससे पहले विश्व कप सेमीफाइनल के फिक्स होने के आरोपों को खिलाड़ियों और इस खेल से जुड़े लोगों ने बकवास करार दिया और यहां तक इस ताजा विवाद के कारण चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी यह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले ब्रिटिश समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, ICC, वर्ल्ड कप. World Cup, सेमीफाइनल